Basant Panchami 2023 Date: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है जिन्हें घर में लगाने पर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ पौधे ऐसे बताएं गए हैं, जिन्हें घर के अंदर  लगाया जाता है.  वहीं कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें लगाने से देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे माना जाता है कि ये पौधे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व इस साल 26 जनवरी के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि ये पर्व विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. कहते हैं कि मां सरस्वती का अवतरण इसी दिन हुआ था. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ये पर्व मनाया जाता है. वास्तु शास्त्र में बसंत पंचमी के दिन विद्या का पौधा लगाने की बात कही गई है. विद्या के पौधे को मोरपंखी के नाम से जाना जाता है. इसे घर में सही दिशा में लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 


किस्मत चमकाता है विद्या का पौधा


ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रंथों में ये बात कही गई है कि वहीं लोगों को जीवन में सफलता मिलती है, जिनके ऊपर मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का आशीर्वाद होता है. वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें लगाने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. इनमें से एक पौधा है मयूर पंखी का पौधा. इसे विद्या के पौधे के नाम से जाना जाता है. कहते हैं कि इसे किताबों में रखने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. वहीं, इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, दिमाग तेज होता है और निर्णय लेने की क्षमता में विकास होता है. 


इस दिशा में लगाने से बरसेगा पैसा


वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो ये विशेष लाभ देता है. इसे घर की उत्तर दिशा में लगाने से व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. ज्ञान और बुद्धि के दम पर व्यक्ति के सभी कार्य पूरे होते हैं. वहीं, आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.लेकिन इसे घर में लगाने के बाद समय-समय पर कटाई-छंटाई करते रहनी चाहिए. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)