New Year 2025 First Day Shubh Yog: वाह, किस्मत हो तो ऐसी! साल के पहले दिन बन रहे 'धन लक्ष्मी' समेत ये शुभ योग, इन 4 राशियों का चमकेगा सितारा
Advertisement
trendingNow12583173

New Year 2025 First Day Shubh Yog: वाह, किस्मत हो तो ऐसी! साल के पहले दिन बन रहे 'धन लक्ष्मी' समेत ये शुभ योग, इन 4 राशियों का चमकेगा सितारा

1 January 2025 Shubh Yog: आज साल का पहला दिन है. संयोग से आज 1 जनवरी को कई शुभ योग बनने जा रह हैं, जिससे 3 राशियों के लिए साल की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है. उन्हें आर्थिक लाभ होने के साथ ही करियर में भी बड़ा फायदा हो सकता है. 

New Year 2025 First Day Shubh Yog: वाह, किस्मत हो तो ऐसी! साल के पहले दिन बन रहे 'धन लक्ष्मी' समेत ये शुभ योग, इन 4 राशियों का चमकेगा सितारा

New Year 2025 First Day Shubh Yog: नए साल 2025 का आगमन हो चुका है और लोग एक-दूसरे को न्यू ईयर की बधाई देने में व्यस्त हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के लिहाज से साल का पहला दिन आज बेहद खास माना जा रहा है. आज यानी 1 जनवरी को कई बड़े राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. हालांकि 3 राशियां हैं, जिनके लिए नए साल की शुरुआत बंपर खुशी के साथ होने जा रही है. उन्हें आकस्मिक धनलाभ मिल सकता है और साथ ही कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना भी बन रही है. 

साल के पहले दिन बन रहे ये शुभ योग

वैदिक शास्त्रियों के मुताबिक, आज चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में पहले से ही मंगल विराजमान हैं. ऐसे में चंद्रमा और मंगल की युति से धनयोग का निर्माण होगा. आज शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि में रहेंगे, जिससे शश राजयोग का निर्माण होगा. आज 1 जनवरी को कुंभ राशि में शनि और राहु की युति हो रही है, जिसके शुभ परिणाम निकलेंगे. इनके अलावा आज मंगल अपनी नीच राशि कर्क में रहकर धन लक्ष्मी राजयोग बनाएंगे. साथ ही त्रिपुष्कर योग का भी निर्माण होगा. इन सब शुभ योगों के प्रभाव से आज साल के पहले ही दिन 3 राशियों का भाग्य उदय होने वाला है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जान लेते हैं. 

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए आज साल का पहला दिन बहुत खास रहने वाला है. आज आप परिवार के साथ मंदिर या किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जा सकते हैं. आज आपको कहीं से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. लंबे समय से अटके हुए आपके काम आज से फिर शुरू हो सकते हैं. कुंवारे लोगों को आज कहीं से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. 

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

जनवरी 2025 का पहला दिन आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. आपकी मेहनत की आज ऑफिस में सराहना होगी. बॉस आपके काम से खुश रहेंगे. वे आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी देने पर विचार कर सकते हैं. आप आज अपना खुद का उद्यम शुरू करने का भी प्लान कर सकते हैं. बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आप संतुष्ट रहेंगे.

मेष राशि (Mesh Zodiac)

इस राशि के जातकों को आज 1 जनवरी को जॉब के साथ बिजनेस में भी फायदे होने की संभावना है. आप आज बिजनेस बढ़ाने के लिए नई ब्रांच शुरू कर सकते हैं. आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. लव पार्टनर के साथ आप डेट पर जाने की सोच सकते हैं. आज आपको माता-पिता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा. आप मंदिर में दर्शन करने जा सकते हैं. साथ ही दान करके पुण्य भी अर्जित करेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news