ASTRO: ग्रहण योग बिगाड़ सकता है बनते हुए काम, वृष और कन्या राशि वालों को रहना होगा खास सावधान
Grahan Yoga: चंद्रमा और राहु की युति ग्रहण योग बनाती है, यह योग 16 अगस्त रात्रि 09:06 मिनट से 19 अगस्त 06:07 तक रहेगा. अपने राशि के अनुसार जानिए कौन सा काम आपको करना है और कौन सा काम आपको नहीं करना.
Eclipse Effect on Zodiac Signs: चंद्रमा और राहु की युति ग्रहण योग बनाती है, यह योग 16 अगस्त रात्रि 09:06 मिनट से 19 अगस्त 06:07 तक रहेगा. एक साथ मेष राशि में आएंगे. चंद्रमा को राहु के प्रभाव से मुक्त होने में करीब सवा दो दिन लगेंगे. कुंडली में चंद्रमा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है और राहु के साथ जैसे ही चंद्रमा आता है तो चंद्रमा दूषित हो जाता है एक ग्रहण के प्रभाव में आ जाता है इसलिए सभी की कुंडली में चंद्रमा ट्रांजैक्ट में कमजोर हो जाता है, लेकिन यहां कुछ शुभ परिणाम भी प्राप्त होंगे. आइए जानते हैं लगभग इन 57 घंटों में सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष - धन लाभ और कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन स्वास्थ्य व परिवार में कुछ तनाव की स्थिति देखने को मिलेगी. मानसिक तनाव व वाणी पर संयम रखने की सलाह है. ठंडी तासीर के खाद्य पदार्थों से बचें इस समय आप सर्दी खांसी की चपेट में आ सकते हैं.
वृष - 2 दिन आपको अनावश्यक वाली चीजों से बचना होगा जैसे यात्रा आवश्यक न हो तो बिल्कुल न करें. दूसरों के पछड़ों में न पड़े और अपनों से विवादों को भी टालने की कोशिश करें. अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं भरपूर नींद ले. नए व्यापार में अभी बचना होगा.
मिथुन - मान सम्मान प्राप्त होगा तो संतान की ओर से भी आपको शुभ समाचार मिलेगा. पुराने किए गए निवेश से लाभ होगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिंता नहीं करना है यह मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.
कर्क - ऑफिस में जो भी जिम्मेदारी मिले उसे सजगता के साथ पूरा करना होगा. ध्यान रहे सहकर्मी और उच्चाधिकारियों के साथ वाद-विवाद न होने पाए. बॉस की सलाह को सर्वोच्च रखना होगा. महत्वपूर्ण डाटा संभाल के रखे, लापरवाही के चलते आप पर कार्यवाही हो सकती है.
सिंह - इन 2 दिन सिंह राशि वालों को धैर्य रखना होगा क्योंकि कार्यों में रुकावटें अधिक आएंगी, बनता हुआ कार्य भी रुक सकता है. धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. नौकरी और बिजनेस में परिवर्तन करने से बचना होगा. पिता की सेवा करें, और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित मामलों में अलर्ट रहने की सलाह दे.
कन्या - स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर विशेषतौर पर अलर्ट रहना है. भूतकाल भविष्य काल के चिंतन में दिमाग परेशान हो सकता है ऐसे में वर्तमान को जीते हुए समय का आनंद लेना होगा. पेट के रोग व कफ संबंधित समस्या अधिक रहेगी ऐसे में खानपान हल्का रखें. मांसाहार और नशे का सेवन करने वाले इस इन 2 दिनों में खासकर इससे बचकर हैं.
तुला - कारोबार व नौकरी के लिए समय अच्छा रहेगा. मान सम्मान कमाएंगे सामाजिक तौर पर यश में वृद्धि होगी. जीवनसाथी व्यापारिक पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे लेकिन छोटी-छोटी बातों में टकराव की भी आशंका अधिक रहेगी. कुछ नया स्टार्टअप करने के लिए यह 2 दिन शुभ रहेगा, खासकर व्यापार में लाभ की उम्मीद अधिक नजर आ रही है.
वृश्चिक - चंद्रमा और राहु का कॉम्बिनेशन मिलाजुला फल लेकर आने वाला है. अफवाहों से बच कर रहें, सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से बचें. व्यापारिक यात्राओं से इस समय लाभ की संभावनाएं हैं. फिजूल की बातों से खुद को बचा कर रखना होगा गपशप और अनावश्यक की बातों में समय नहीं देना चाहिए.
धनु - व्यापारिक मामलों के लिए 2 दिन बहुत ही अच्छे रहने वाले हैं. पेंडिंग काम व ग्राहकों की ओर अधिक ध्यान देंगे तो अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. संतान को नौकरी और पढ़ाई में अच्छे परिणाम की उम्मीद रहेगी. पेट से संबंधित रोगों को लेकर आपको अलर्ट रहने की सलाह है. इंफेक्शन हो सकता है खानपान में भी बाहर का भोजन अवॉइड करें.
मकर - किसी भी प्रकार की टिप्पणी को देने से बचना होगा अन्यथा राई का पहाड़ बन सकता है. फीडबैक खराब हो सकता है ऐसे में सभी के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की जरूरत है. कामकाज में मेहनत बढ़ा देनी होगी. मां के सेहत में गिरावट की आशंका है. यह दो दिन उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
कुंभ - लक का सहयोग प्राप्त होगा विदेश से संबंधित कार्य पूरे होंगे यदि आप विदेश जाना चाहते हैं या विदेश से संबंधित व्यापार में निवेश करना चाहते हैं तो यह दो दिन उपयुक्त है. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी ऐसे में धार्मिक यात्रा या फिर कोई आयोजन कराना चाहते हैं तो करा सकते हैं.
मीन - राहु मीन राशि वालों की वाणी को प्रभावित करेंगे जिसके चलते वह न चाहते हुए दूसरों को अपशब्द बोल सकते हैं या हंसी मजाक के दौरान कुछ ऐसा कह जाए जिसे सामने वाले को बुरा लग जाए. घरेलू मामलों में मीन मेक न निकाले जो जैसा कर रहा है उसे वैसा ही करने दें. दांतों से संबंधित समस्या सामने आ सकती है डेन्टल की सलाह से उपचार कराएं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नम्बर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर