Happy New Year 2023: नए साल में मांगलिक कार्यों के लिए ये तारीखें हैं सबसे बेस्ट, यहां देखें लिस्ट
Vivah Muhurat January 2023: हिंदू पचांग के अनुसार नए साल में 17 जनवरी से शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक काम दोबारा शुरू किए जा सकते हैं.
Vivah Muhurat 2023: नए साल की शुरुआत में सिर्फ कुछ दिन बचे हुए हैं. 16 दिसंबर 2022 से खरमास की शुरुआत हो चुकी है जो 14 जनवरी 2023 तक चलेगा. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि खरमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम करने की साफ मनाही होती है. इस समय में किए गए किसी भी तरह के मांगलिक काम सफल नहीं होते हैं. विद्वानों का मानना है कि खरमास में किए गए शुभ काम से अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं. इसके खत्म होने के बाद आप घर-परिवार में शुभ काम कर सकते हैं. हिंदू पचांग के अनुसार साल 2023 की 17 जनवरी से शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक काम दोबारा से शुरू किए जा सकते हैं.
जान लें कौन-कौन से हैं शुभ दिन?
1. नए साल में जनवरी महीने की 17 तारीख से आप फिर से शुभ कामों की शुरुआत कर सकते हैं. हिंदू पचांग के अनुसार आप 17, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी को शादी-विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे काम कर सकते हैं. इससे आपके कार्य सफल होंगे और आपको इसका अच्छा फल मिलेगा.
2. फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है. साल 2023 में शादी-विवाह और दूसरे मांगलिक कामों के लिए 1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी का दिन सबसे अच्छा साबित होगा. इन दिनों में आप सभी शुभ कामों को निपटा लेंगे, तो अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है.
3. जनवरी और फरवरी की अपेक्षा आपको मार्च के महीने में थोड़ा कम समय मिलेगा क्योंकि नए साल के मार्च महीने में 15 तारीख से फिर से खरमास शुरू हो जाएगा. हिंदू पचांग के अनुसार 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च का दिन शुभ कामों के लिए अच्छा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)