Mercury Transit 2023: बुध गोचर से ये राशि के लोग करियर-कारोबार में भरेंगे उड़ान, दुखों भरा समय हुआ खत्म!
Budh Gochar 2023: 31 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि से निलकर मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं. इस गोचर का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशि के जातकों के करियर और कारोबार में इसका विशेष लाभ होगा.
Budh Gochar Effect 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप में पड़ता है. बता दें कि बीते दिन 31 मार्च को बुध मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. बुध के इस गोचर से कई राशि वालों का दुख भरा समय खत्म हो गया है. ये गोचर कुछ के जीवन में भूचाल लाने वाला है, तो कुछ के लिए बेहद शुभ फलदायी रहेगा. इस दौरान उन्हें पैसा, बुद्धि, व्यापार के क्षेत्र में लाभ रहेगा. जानें इस अवधि में इन लोगों की किस्मत के ताले खुलने वाले हैं.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के मेष में गोचर करने से मिथुन राशि के जातकों के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. व्यक्ति को ये जानकर खुशी होगी कि इस अवधि में उनके जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है. इन जातकों को व्यापार में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा. नौकरी करन रहे जातकों को भी कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे.
कर्क राशि
मेष में बुध का गोचर कर्क राशि वालों के जीवन में भी बड़ा बदलाव लेकर आएगा. अगर आप काफी लंबे समय से विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो समझें कि जल्द ही आपका ये सपना पूरा होने वाला है. इन लोगों को करियर में भी सफलता हासिल होगी.
सिंह राशि
ज्योतिष अनुसार बुध का गोचर सिंह राशि वालों को भी शुभ फल प्रदान करेगा. इन राशि वालों को करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है. इस दौरान सैलरी में इजाफा हो सकता है. सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. व्यापार के क्षेत्र में भी इन लोगों को मुनाफा मिल सकता है.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसरा बुध का मेष में गोचर मकर राशि वालों के जीवन पर अनुकूल प्रभाव डालेगा. इन राशि के जातकों को ये जानकर खुशी होगी कि उनकी झोली में अब खुशियों की बरसात होने वाली है. नौकरी के क्षेत्र में तरक्की पाएंगे. साथ ही, इस अवधि में उन्हें प्रमोशन मिलने की संभावना है. वहीं, व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिलने की उम्मीद है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)