5 राशि वालों को तगड़ा पैसा देंगे `बुध`, मिलेगा नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में लाभ!
Budh Gochar 2023: बुद्धि, तर्क, संवाद, व्यापार के कारक ग्रह बुध जल्द ही गोचर करके धन-विलासिता देने वाले ग्रह शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह बुध गोचर 5 राशि वालों को बहुत लाभ देगा.
Budh ka vrishabha me pravesh: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 7 जून 2023 को बुध गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का राशि परिवर्तन 7 जून की शाम 7 बजकर 40 मिनट पर होगा. ग्रहों के राजकुमार बुध बुद्धिमत्ता, वाणी, संवाद, धन, व्यापार के दाता हैं. बुध का धन-विलासिता के कारक शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करना सभी लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. वहीं 5 राशि वालों को तो बुध गोचर तगड़ा लाभ देगा. आइए जानते हैं कि किन 5 राशियों को बुध शुभ फल देगा.
बुध गोचर का राशियों पर शुभ असर
वृष राशि: बुध गोचर वृषभ राशि वालों को धन लाभ भी कराएगा और करियर में भी तरक्की देगा. मनचाही तरक्की और सैलरी में बढ़ोतरी मिलेगी. नई नौकरी के अवसर मिलेंगे. आप अपनी बुद्धिमत्ता की दम पर बड़ी सफलता पाएंगे. पार्टनर से अच्छी बनेगी, प्रेम बढ़ेगा. रिश्ता पक्का हो सकता है.
कर्क राशि: बुध का राशि परिवर्तन मेहनत का पूरा फल देगा. लिहाजा अपने प्रयासों में कमी ना होने दें, आपको सफलता मिलना तय है. नौकरी-व्यापार में नए और लाभदायी मौके मिलेंगे. व्यापार में समझदारी भरे फैसले लाभ देंगे. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
कन्या राशि: बुध का गोचर कन्या राशि वालों को धन लाभ कराएगा. करियर के लिए तो यह समय शानदार रहेगा. नौकरी में कुछ ऐसे मौके मिलेंगे, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे.
मकर राशि: मकर राशि वालों को बुध मनचाहे फल देगा. जबरदस्त धन लाभ हो सकता है. करियर में मनमुताबिक मौके मिलने से आप बहुत खुश रहेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पुराने निवेश से लाभ होगा. सेहत बेहतर होगी. आपकी प्रगति आपको संतुष्टि देगी.
मीन राशि: बुध गोचर मीन राशि वालों को नौकरी में बहुत लाभ देगा. मनमाफिक तरक्की और अवसर मिलेंगे. नौकरी में बदलाव कर सकते हैं. व्यापारियों को भी लाभ होगा. आर्थिक लाभ होंगे.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)