Budh Rashi Parivartan 2023: बस 3 दिन और, फिर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे बुध ग्रह; इन 5 राशियों को अचानक मिलेगी धन-संपत्ति
Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 27 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके इस गोचर से 5 राशियों का भाग्योदय होने वाला है. उन राशियों के घर पर अचानक धन-संपत्ति आने का योग रहेगा.
Budh Gochar 2023 ka Rashiyon par Parbhav: वैदिक शास्त्र में कहा गया है कि विभिन्न ग्रह नियमित रूप से गोचर करते रहते हैं. उनके गोचर होने से तमाम राशियों पर अलग-अलग तरह के प्रभाव पड़ते हैं. अब ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह 27 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. उनके इस गोचर से 5 राशियों की किस्मत बदलने वाली है. उन्हें बिजनेस में बड़ा लाभ हो सकता है और नई जॉब के ऑफर लेटर मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे 5 राशियां कौन सी हैं.
बुध गोचर 2023 का राशियों पर प्रभाव
सिंह राशि
बुध ग्रह (Budh Gochar 2023) के राशि परिवर्तन से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ने का योग है. आपके 27 फरवरी से 15 मार्च के बीच कोई बड़ा कार्य सफल हो सकता है. इस गोचर से आपको बिजनेस में बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. आपको साझेदारी में काम करने का ऑफर मिल सकता है.
धनु राशि
आपके परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे. जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी. आपकी वाणी आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी. काम के सिलसिले में आपको बाहर की यात्रा करनी पड़ सकती है.
मीन राशि
जिन जातकों का विदेश यात्रा का सपना है, वह बुध को गोचर होने पर पूरा हो सकात है. आपको किसी बड़ी कंपनी की ओर से जॉब का ऑफर लेटर मिल सकता है. वर्तमान जॉब में भी आपको इंक्रीमेंट और प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
वृषभ राशि
बुध के गोचर (Budh Gochar 2023) होने का असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है. आपकी कुंडली में अचानक धन प्राप्ति का योग बन रहा है. आप अपने लिए कोई नई गाड़ी या संपत्ति खरीद सकते हैं. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगी और चारों ओर कीर्ति फैलेगी.
कन्या राशि
नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी नौकरी हासिल करने का संजोग बन रहा है. एजुकेशन फील्ड में काम करने वाले लोगों को अपने कार्य में सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए शुभ समाचार मिलने का वक्त आ गया है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)