धन-व्यापार के दाता बुध जून में 2 बार बदलेंगे राशि, इन लोगों को होगा तगड़ा धन लाभ
Budh Gochar 2023: जून महीने में बुध ग्रह की स्थिति बेहद रोचक रहने वाली है. बुध 2 बार राशि परिवर्तन करेंगे, साथ ही बुध अस्त भी होंगे. जून में बुध की स्थिति के ये बदलाव कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा.
Budh ka vrishabha me pravesh 2023 in June: हर ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है. जून महीने में बुध की स्थिति में कई बार परिवर्तन होने जा रहा है. 2 दिन बाद 7 जून 2023 को बुध राशि परिवर्तन करके वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 24 जून 2023 को बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस बीच 19 जून को बुध वृष राशि में अस्त हो जाएंगे. बुद्धि, तर्क, संवाद, व्यापार, धन के कारक बुध की स्थिति में जून में हो रहे बदलाव कुछ राशि वालों के लिए बेहद लाभदायी साबित होंगे. कह सकते हैं कि जून का महीना इन राशि वालों को बुध की जमकर कृपा दिलाएंगे.
बुध गोचर से खुलेंगे इन राशि वालों के नसीब
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को जून का महीना अप्रत्याशित धन लाभ कराएगा. नौकरी में कोई बड़ा मौका मिल सकता है. प्रमोशन मिलेगा, वेतन में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को नई नौकरी मिल सकती है. व्यापार में मुनाफा होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा उछाल आ सकता है. कर्ज खत्म होंगे, बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
मिथुन राशि: जून महीने में मिथुन राशि वालों को बुध बहुत लाभ देंगे क्योंकि मिथुन राशि के स्वामी बुध ही हैं. यह समय मिथुन राशि वालों को करियर और कारोबार में खूब लाभ देगा. किस्मत की मदद से आपके काम बनते जाएंगे और आप काफी पैसा बचाने में भी कामयाब रहेंगे.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए भी जून का महीना लाभ देगा. जीवनसाथी का साथ आपके जीवन में खुशियों की बहार ला देगा. आपको नौकरी-व्यापार में भी लाभ होगा. जीवन में कुछ ऐसे सकारात्मक बदलाव होंगे, जो आपको बड़ी राहत देंगे.
धनु राशि: धनु राशि वालों को जून के महीने में बुध के ग्रह गोचर बहुत लाभ देंगे. आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. जिन लोगों के विवाह की बात चल रही है, उनका विवाह तय हो सकता है. धन लाभ होगा.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)