Wednesday Remedies: बुधवार की सुबह उठते ही सबसे पहले करें ये काम, 100 प्रतिशत मिलेगा शुभ समाचार
Budhwar Morning Tips: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा के साथ अगर उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित कर दी जाएं, तो वे जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं.
Wednesday Remedies: बुधवार का दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान श्री गणेश जी को समर्पित है. हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि किसी भी शुभ और धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत गणेश जी की पूजा से की जाए, तो वे कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं. वहीं, बुधवार के दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने से बप्पा प्रसन्न होते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र में बुधवार के दिन कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें सुबह-सुबह करने से बप्पा काआशीर्वाद मिलता है. व्यक्ति की बुद्धि तेज होती है और हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं और तेजी से तरक्की करते हैं. व्यक्ति पर आ रहे आर्थिक संकट भी दूर होते हैं. आइए जानें बुधवार की सुबह सबसे पहले इन कामों को करने से बप्पा की कृपा से कोई शुभ समाचार मिलता है.
बुधवार के दिन कर लें ये उपाय
- बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें 11 या 21 जावित्री अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को जल्द ही आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.
- बुधवार के दिन श्री गणेश को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करना उत्तम माना गया है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन किसी किन्नर को धन का दान अवश्य करें. साथ ही, उनसे कुछ पैसे आशीर्वाद स्वरूप लें. इसके बाद इन पैसों को पूजा वाले स्थान पर रखकर धूप-दीप दिखाएं और इन्हें हरे रंग के कपड़े में लपेटकर उस स्थान पर रख दें, जहां आप पैसा रखते हैं. कुछ ही दिनों में घर में बरकत होने लगेगी.
- ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व 5 मुट्ठी मूंग लेकर उसे अपने ऊपर से वार लें. इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना कहें और इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति की आर्थिक हालत में सुधार होगा. साथ ही, जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार अवश्य मिलेगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)