Capricorn Daily Horoscope: मकर राशि के लोग प्रेशर होने के बावजूद यदि संतुलित रहते हुए काम करेंगे, तो आपकी उन्नति सुनिश्चित होती नजर आएगी. आज के दिन युवाओं की एनर्जी का लेवल हाई रहेगा, इसे सही दिशा में लगाने के प्रयास करने चाहिए. यदि संभव हो तो काम को विराम देकर परिजनों को वक्त दें. पुराने दोस्तों से बातचीत करते रहें जिससे संबंध भी ताजा बने रहें. हेल्थ में आज गठिया रोगियों को अधिक सावधानी रखनी होगी, दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं स्वास्थ्य में लापरवाही करना ठीक नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्थिक - अपने प्रतिष्ठान में लेबर क्लास की शुभकामनाओं को बटोरना है, इसलिए अपने प्यून, ड्राइवर आदि को नाराज न करें, बल्कि गिफ्ट आदि दें.


करियर - कार्यस्थल पर धैर्य रखना बहुत जरूरी है, किसी भी मामले में त्वरित रिएक्शन देने से बचें और धैर्य के साथ विचार करते रहें, सफल होंगे. 


सेहत - गठिया रोग है तो सर्दी बढ़ने के साथ दर्द भी बढ़ सकता है, सावधान रहें. 


रिलेशनशिप - पुरानी दोस्ती को भूलाएं नहीं, दूरी के कारण मिल पाना नहीं संभव है तो कम से कम फोन पर कम्युनिकेशन तो बना ही रहना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)