Trending Photos
Mallikarjun Kharge Demands Amit Shah Resignation: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ गया है. विपक्ष का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया. जिस पर अब राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की.
जानें क्या है विवाद?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बोल रहे थे. उन्होंने कहा था कि आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, अगर आप इतनी बार भगवान का नाम लेते, तो 7 बार स्वर्ग में जाते. इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना गुनाह है और इनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था. मैंने इसका विरोध किया, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया. हालांकि बाबा साहेब अंबेडकर पर सदन की कार्यवाही चल रही थी, इसलिए हम सभी ने खामोश रहने का फैसला किया. आज हम सभी पार्टी के नेताओं ने एक होकर इस पर सवाल उठाया. अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है वो गलत है. मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं."
खरगे ने मांगा इस्तीफा
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, "उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है. मनुस्मृति और आरएसएस की उनकी विचारधारा यह स्पष्ट करती है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते हैं. हम इसकी निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए."
अमित शाह देश से माफी मांगे, राहुल गांधी ने साधा निशाना
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि गृह मत्री को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने व्हाइट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं. उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा. गृह मंत्री माफी मांगें.’’