Chandra Grahan 2023: ठीक एक महीने बाद शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्छे दिन, चंद्र ग्रहण से होगा भाग्योदय!
Lunar Eclipse 2023 in Hindi: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह चंद्र ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा और उनके जीवन में अच्छे दिन शुरू करेगा.
Chandra Grahan 2023 impact on zodiac signs in hindi: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण बेहद खास खगोलीय घटनाएं हैं. वहीं धर्म और वैदिक ज्योतिष में भी ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. समय-समय पर चंद्र और सूर्य ग्रहण पड़ते हैं और इनका सभी जातकों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से आरंभ होगा और देर रात 1 बजे समाप्त होगा. 4 घंटे से ज्यादा देर तक चलने वाला ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका शुभ-अशुभ असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो यह चंद्र ग्रहण शुभ रहेगा.
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण बेहद शुभ रहेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा की शक्ति कम रहेगी और सूर्य का प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा. यह मेष राशि वालों का फोकस बढ़ाएगा. काम में प्रदर्शन अच्छा रहेगा. नौकरी-व्यापार में उन्नति होगी. नई जॉब मिल सकती है. कारोबार बढ़ेगा. मुनाफा ज्यादा होगा.
सिंह राशि: साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि वालों को लाभ देगा. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और इस समय सूर्य का प्रभाव बढ़ा हुआ रहेगा, जो आपको शुभ फल देगा. आपका कोई अटका हुआ मामला सुलझ सकता है. किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है. नया काम शुरू कर सकते हैं. आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. धर्म में रुचि बढ़ेगी.
मकर राशि: मकर राशि वालों को भी चंद्र ग्रहण लाभ देगा. इन जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी. जिस प्रमोशन का लंबे समय से इंतजार था, वो अब मिल सकता है. आय बढ़ेगी. अचानक कहीं से खूब सारा पैसा मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर करेगा. आप नया घर-गाड़ी भी खरीद सकते हैं. व्यापारियों को भी लाभ होगा. कारोबार बढ़ेगा. 5 मई के बाद कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)