Paush Purnima 2025: धन से भरी रखना चाहते हैं तिजोरी? पौष पूर्णिमा पर कर लें ये 3 उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
Advertisement
trendingNow12588759

Paush Purnima 2025: धन से भरी रखना चाहते हैं तिजोरी? पौष पूर्णिमा पर कर लें ये 3 उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Paush Purnima 2025 Ke Upay: अगर आप चाहते हैं कि आपके घऱ की तिजोरी हमेशा धन से भरी रहे तो आने वाली पौष पूर्णिमा पर 3 उपाय जरूर कर लें. ऐसा करने से आपका घर सुख-समृद्धि से भरते देर नहीं लगेगी.

 

Paush Purnima 2025: धन से भरी रखना चाहते हैं तिजोरी? पौष पूर्णिमा पर कर लें ये 3 उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

What Should be Done on Paush Purnima 2025: सनातन धर्म में प्रत्येक माह आने वाली पूर्णिमा और अमावस्या का बहुत महत्व माना गया है. इन दोनों तिथियों पर पवित्र नदियों में स्नान और दान-पुण्य किया जाता है. इस दिन गुजर चुके परिजनों की याद में तर्पण करने का भी विधान है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा 13 जनवरी को होगी. इसका प्रारंभ 13 जनवरी को सुबह 5.03 बजे से होगा और समापन 14 जनवरी को तड़के 3.56 बजे होगा. उदयातिथि के आधार पर पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को होगी. इसी दिन से प्रयागराज में महाकुंभ भी शुरू हो जाएगा. 

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान से लोगों को सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है और उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन कुछ उपाय करने का भी विधान है, जिन्हें करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के वे उपाय कौन से हैं.  

मेन गेट पर बनाएं हल्दी का स्वास्तिक

पौष पूर्णिमा पर सुबह जल्दी उठकर मेन गेट पर हल्दी का स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद विधिवत तरीके से इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करें. उनके 12 नामों अच्युत, अनंत, दामोदर, केशव, नारायण, श्रीधर, गोविंद, माधव, हृषिकेष, त्रिविक्रम, पद्मनाभ और मधुसूदन का जाप करके उन्हें पीले फूल अर्पित करें. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. 

पीले रंग के वस्त्र करें दान

समाज में मान-सम्मान पाने के लिए आप पौष पूर्णिमा वाले दिन किसी जरूरतमंद महिला को पीले रंग के वस्त्र दान कर दें. मानसिक शांति पाने के लिए इस दिन भगवद गीता को लाल कपड़े पर रखकर ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें. फिर गीता को अपनी आंखों पर लगाएं. ऐसा करने से तन-मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

घर में करवाएं हवन

आप पौष पूर्णिमा पर अपने घर में हवन करवाएं. इस दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद परिवार समेत हवन में आहूतियां डालें. हवन की सुगंध और धुएं से घर का पूरा वातावरण शुद्ध हो जाता है. इससे मन में असीम शांति की प्राप्ति होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. हवन के बाद नारियल को तोड़कर परिवार के सदस्यों को बांट दें. ऐसा करने से एका बढ़ती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news