December Aries Horoscope 2022: मेष राशि के लोगों के लिए दिसंबर 2022 का महीना उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. महीने के अंतिम दिनों आपके जीवन के कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी, आप खूब मेहनत करेंगे और कार्य से ही पहचान होगी. दायित्व बढ़ने के साथ काम भी अधिक होगा लेकिन इसे पुरस्कार समझें और कार्यक्षेत्र की अच्छी स्थितियों का लाभ उठाएं. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध अनुकूल रहेंगे. नई नौकरी तलाशने वालों को अवसर मिल सकता है. सरकारी कर्मचारियों का तबादला हो सकता है जो फायदेमंद होगा. व्यापारियों के लिए महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी. कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और बिजनेस पार्टनर से सतर्क रहना होगा. पार्टनर गुपचुप तरीके से कुछ गड़बड़ करने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखिए. सतर्कता ही बचाव करेगी. 5 दिसंबर से व्यापार में लगी बंदिशें दूर होने लगेगी. लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो व्यापार में वृद्धि के लिए होगी.  व्यापार उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानहानि का सामना


प्रेमी युगल एक दूसरे के काफी निकट आएंगे और अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ध्यान रखें कि इन्हीं संबंधों की वजह से मानहानि का सामना भी करना पड़ सकता है. बेहद संभलकर चलें और मर्यादा का पालन करें.  ऐसा भी हो सकता है कि यदि आपने अपने प्रियतम से कुछ छिपाया है तो इस समय में वह प्रकट हो जाए जिससे रिश्ते में तनाव बढ़े. कुछ समय के बाद स्थितियां प्रेम संबंध को मजबूत करेंगी. प्रियतम के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. इस महीने स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है और शारीरिक समस्याओं खासकर पेट संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जरूरत पर डॉक्टर से परामर्श लें. खानपान की आदतों में ध्यान देना होगा. अत्यधिक फैट और असंतुलित भोजन नहीं करना चाहिए नहीं तो अस्पताल भी जाना पड़ सकता है. रोज सुबह सैर और जॉगिंग पर जाएं जिससे तंदुरुस्त रहें.


तनाव की आशंका


पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है. वाणी पर कंट्रोल रखें अन्यथा मुख से निकले शब्द दूसरे के दिल को चोट पहुंचा सकते हैं. वाद-विवाद से बचकर रहना होगा. काम की वजह से आप परिवार से दूर रह सकते हैं. घर में किसी शुभ कार्य के लिए धन भी खर्च होगा. परिवार के वृद्ध सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. भाई बहनों से महीने की शुरुआत में तल्ख़ियां बढ़ सकती हैं लेकिन कुछ समय के बाद इनमें कमी आएगी और आपसी प्रेम बढ़ेगा. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है इसलिए उनकी देखभाल करें और आवश्यक महसूस होने पर डॉक्टर से परामर्श करें.


जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर शक हो सकता है या फिर उनके व्यवहार को समझने में दिक्कत हो सकती है. शुरुआत में ससुराल पक्ष से कुछ कहासुनी हो सकती है लेकिन महीने का उत्तरार्ध ससुराल से संबंध अच्छे हो जाएंगे. जीवन साथी को साथ लेकर कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं जिससे आपके बीच के तनाव में कमी आएगी. इस दौरान आपको संतान से संबंधित अच्छी सूचना मिल सकती है. 


आर्थिक दृष्टिकोण से महीने की शुरुआत कमजोर रहेगी. संभल कर रहना होगा क्योंकि किए गए खर्च आर्थिक स्थिति की कमर भी तोड़ सकते हैं. आपको एक अच्छा बजट प्लान करके चलना होगा ताकि किसी भी तरह की आर्थिक चुनौती का सामना न करना पड़े. 16 दिसंबर के बाद सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में खर्च होगा जो आपको खुशी प्रदान करेगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें