Monthly Horoscope: इस राशि वालों के घर बजेगी शहनाई, प्रमोशन होने से नौकरी में स्थिति होगी बेहतर
December Rashifal 2022: दिसंबर का महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. इस राशि के युवाओं के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. विवाह की संभावना बढ़ेगी. हालांकि, सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
December Scorpio Horoscope 2022: प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, प्रियतम के निकट आ सकेंगे और रिश्ते का सही तरीके से इजहार कर पाएंगे. यदि आप उनसे सही में प्रेम करते हैं और विवाह करना चाहते हैं तो उनके सामने प्रस्ताव रखने का यह अत्यंत उपयुक्त समय रहेगा. आपका प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है और आपके प्रेम विवाह की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. यदि आप अभी तक अकेले हैं तो आपके जीवन में किसी की दस्तक हो सकती है और आप एक दूसरे पर भरोसा करते हुए अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे.
स्वास्थ्य में थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी. ब्लड से जुड़ी समस्याएं, बीपी में उतार चढ़ाव, किसी तरह की सर्जरी या बुखार जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. आपको भरपूर मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए तथा अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने की कोशिश करनी चाहिए. ज्यादा मीठा खाने की आदत से बचें और नाप-तोलकर ही भोजन करें. भोजन सही समय पर करने की आदत डालें. सुबह की सैर और योग अवश्य करें. समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
जरूरी और फिजूल के खर्चे होने के बाद भी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आमदनी में बढ़ोतरी होगी, धन की कमी से कोई काम नहीं रुकेगा. व्यापारियों की भी ठीक कमाई होगी. विवाहित लोगों के जीवन साथी की कमाई भी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, फिर भी खर्चों पर कंट्रोल करना होगा.
प्रमोशन
इस महीने कार्यक्षेत्र में अपने अहम को दूर रखना होगा, क्योंकि इसकी वजह से आपके बनते हुए कामों में विघ्न आ सकते हैं. सरकारी नौकरी वालों को अच्छी सफलता का योग बनेगा और सरकारी क्षेत्र से लाभ भी होगा. अच्छी प्रोन्नति की संभावना बन सकती है. कुछ विरोधी बार-बार परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, फिर भी विजय मिलेगी और नौकरी में आपकी स्थिति अच्छी होती जाएगी, बस अपने काम को पूरे ध्यान से करते रहें.
व्यापारियों को सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलने की स्थिति है, लेकिन किसी न किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि कुछ ग्रह कहासुनी या विवाद की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इसका आपके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. पार्टनर के साथ किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से बचना होगा, तभी बिजनेस में अनुकूलता मिलेगी.
खुशी का माहौल
पारिवारिक जीवन के लिहाज से समय अनुकूल रहने की संभावना है. 5 तारीख के बाद घर का माहौल बहुत अच्छा हो जाएगा. परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें बहुत सारे लोगों के आगमन से खुशी का संचार होगा. सब मिलजुल कर एक-दूसरे से प्रेम का व्यवहार करेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन काफी अच्छा हो जाएगा. आप अपने काम के सिलसिले में परिवार से दूर हो सकते हैं और ध्यान न देने के कारण घरेलू जीवन से कुछ अलग थलग भी हो सकते हैं. मन में कुछ असंतोष भी पैदा हो सकता है, इसलिए कुछ समय परिवार वालों को अवश्य दें. भाई-बहनों के लिए समय अच्छा रहेगा और जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है.
दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव और जीवनसाथी के साथ कुछ तल्खी बढ़ सकती है. उनकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, इसलिए आपको उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए. यदि आपके जीवन साथी कोई काम करते हैं तो इस दौरान उन्हें अपने काम में अच्छी सफलता और आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. संतान प्राप्ति के लिए भी समय बहुत अच्छा रहेगा. यदि आपकी संतान है तो वह इस दौरान और भी अच्छा भाव रखेगी और आपका आदर सम्मान करते हुए अपने करियर में उन्नति करेगी.