Vastu Tips for Money: ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में में पेड़ पौधों का बड़ा महत्व है. जीवन की अलग-अलग समस्याओं को हल करने के लिए पेड़ पौधें हमारी मदद कर सकते हैं. ज्योतिष में ऐसे कई पौधों का जिक्र है जो कि हमारी आर्थिक परेशानयों का हल करते हैं जैसे की मनी प्लांट जिसके बारे में मशहूर है कि इसे घर पर लगाने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पौधा मनी प्लांट से भी ज्यादा प्रभावकारी माना गया है. इसका नाम है कुबेर का पौधा. आज हम आपको इसी पौधे के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुबेर का पौधा मनी प्लांट का ही एक रूप होता है. इसे कुबेराक्षी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी पत्तियां मनी प्लांट के पौधे के मुकाबले छोटी और आगे से गोल होती हैं. यह पौधा अंदर से हरे रंगा का होता है जबकि बाहर से बैंगनी रंग का होता है.


घर में कुबेर का पौधा लगाने के फायदे:-


-सभी प्रकार के वास्तु दोष दूर होते हैं.


-घर से नेगेटिव शक्तियां खत्म होती है. घर में सुख और शांति का वास होता है.


-बीमारी को खत्म करता है. घर के सदस्यों की स्वास्थ्य की रक्षा करता है.


-इस पौधे को घर के अलावा दुकान में लगाना भी बहुत अच्छा मना गया है. मान्यता है कि इसे लगाने से बिजनेस में फायदा मिलता है.


इस तरीके से लगाएं कुबेर का पौधा
कुबेर का पौधा लगाते वक्त कुबेर मंत्र जाप जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं खत्म होती है. धन की प्राप्ती होती है.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)