Trending Photos
Delhi Crime: ओखला औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है; यह घटना शनिवार की रात को हुई, जब बदमाशों ने सुरेंद्र नामक व्यक्ति पर हमला किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान तहखंड गांव निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। सुरेंद्र की हत्या ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनके भाई ने बताया कि सुरेंद्र रोज की तरह खाना खाकर रेलवे लाइन के पास गए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई.
हत्या का कारण
सुरेंद्र के भाई ने कहा कि उनके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी, और यह जानकर उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि बदमाशों ने उन्हें क्यों मारा. परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को पकड़ने की अपील की है.
दिल्ली में बढ़ता अपराध
दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों गोविंदपुरी थाना इलाके में एक सिपाही की हत्या के मामले के बाद, अब ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुई यह घटना और भी चिंताजनक है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए थे कि वह बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करें, लेकिन इसके बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
पुलिस की कार्रवाई
साउथ ईस्ट डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह 10 बजे हत्या की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि मृतक का शव तालाब में पड़ा हुआ था और उसके चेहरे पर पत्थर से वार किया गया था. फोरेंसिक टीम और जिला अपराध टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था.