Diwali 2022: इस दिवाली चमक उठेगा इन राशि वालों का भाग्य, मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा!
Diwali 2022 kab hai: इस साल 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली मनाई जाएगी और मां लक्ष्मी की कृपा से कुछ राशि वालों के लिए यह दिवाली बेहद शुभ रहेगी. उन्हें धन लाभ होगा.
Diwali 2022 Date: दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को मनाइ जाएगी और इससे एक दिन पहले 23 अक्टूबर को शनि स्वराशि मकर में मार्गी होंगे. वहीं 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे. जबकि तुला राशि में उस समय सूर्य, शुक्र और केतु ग्रह विराजमान रहेंगे. ऐसे में तुला राशि में 4 अहम ग्रहों की मौजूदगी अद्भुत संयोग बना रही है जो कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगी. इस तरह दिवाली के बाद बुध का गोचर इन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसाएगा. इन जातकों को खूब धन लाभ होगा.
इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
23 अक्टूबर को धनतेरस और 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी. ये दिवाली कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगी.
मिथुन राशि - दिवाली के 2 दिन बाद तुला राशि में बुध का गोचर मिथुन राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आय बढ़ेगी. नौकरी-व्यापार में शुभ फल मिलेगा. वर्कप्लेस से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. लंबे समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी.
कर्क राशि - दिवाली के बाद कर्क राशि वालों को धन लाभ होगा. मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी. बुद्धि तेज चलेगी और बड़े से बड़ा काम आसानी से कर लेंगे. किस्मत का भी भरपूर साथ मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
सिंह राशि - बुध गोचर सिंह राशि वालों को धन लाभ कराएगा. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन मिल सकता है. अचानक पैसा मिल सकता है. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. परिवार से खुशियां और सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि - बुध गोचर वृश्चिक राशि वालों की आय बढ़ाएगा. सैलरी बढ़ सकती है. व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा. खासतौर पर विदेश से जुड़े काम करने वालों को लाभ होगा.
धनु राशि - आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. पर्याप्त मात्रा में पैसा हाथ में आएगा. रुका हुआ पैसा मिल जाएगा. आय भी बढ़ेगी. परिवार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिलेगा.
मकर राशि - मकर राशि वालों को बुध गोचर करियर में बड़ा लाभ दिलाएगा. नौकरी में प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की प्रबल संभावना है. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)