Lakshmi Ji Ki Puja: माता लक्ष्मी की पूजा का अपना महत्व है लेकिन अगर कोई भी जातक शुक्रवार के दिन माता की पूजा करता है तो उसका अपना महत्व होता है. तो जान लें कि अगर आप माता की पूजा शुक्रवार के दिन करते हैं तो उसका क्या महत्व है.
Trending Photos
Lakshmi Ji Ki Puja: मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इनकी पूजा करने से घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. धार्मिक मान्यता है कि शुक्रवार के दिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करता है तो उसकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. मान्यता के मुताबिक इस दिन संतोषी माता, दुर्गा माता और शुक्र की भी पूजा होती है.
शुक्रवार को ऐसे करें पूजा
इस दिन अहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए.
स्नान के बाद शुद्ध कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें.
इस दौरान माता लक्ष्मी की मूर्ति का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखें.
माता की पूजा के लिए दीपक, फूल, लड्डू , चावल और हल्दी का प्रयोग करें.
पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के मंत्रों को जपें और उनकी आरती करें.
पूजा खत्म होने के बाद जरुरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करें.
माता लक्ष्मी की पूजा से लाभ
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख शांति और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. माता लक्ष्मी की पूजा से मन हमेशा शांत रहता है. माना जाता है कि लक्ष्मी जी की पूजा से घर के आपसी सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है. गृह क्लेश में कमी आती है.
शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की भी पूजा की जाती है. क्योंकि, अगर किसी व्यक्ति का शुक्र प्रबल होता है तो उसके जीवन में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है. शुक्र की पूजा से व्यक्ति के सौंदर्य और आकर्षण में भी बढ़ोतरी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)