Diwali 2022 Rashifal: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर आर्थिक तरक्की की मनोकामना करते हैं, जिनसे उनका जीवन सुखमय कटे. यह दिवाली कुछ राशियों के जातकों के लिए नई सौगात भी लेकर आने वाली है. दिवाली के बाद से अगले दिवाली तक का साल इन राशियों के लिए काफी बेहतर रहने वाला है. इन लोगों को आर्थिक मोर्चे पर खूब सफलता मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल रहेगा बेहतर


जिन राशियों के जातकों के लिए इस दिवाली से अगली दिवाली तक का समय बढ़िया रहने वाला है, उनमें मेष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वाले शामिल हैं. इन लोगों को इस पूरे साल काफी सफलता मिलेगी. करियर के लिहाज से भी यह साल काफी बेहतर रहने वाला है. 


मेष 


मेष राशि के जातकों के लिए यह साल काफी उत्तम है. इस साल उनकी सभी परेशानियों का समाधान होगा. धन के और संपत्ति के मामले काफी बेहतर वर्ष रहने वाला है. वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग हैं. इस वर्ष आप नया वाहन खरीद सकते हैं.


कन्या 


दिवाली के बाद कभी भी ट्रांसफर हो सकता है. यह ट्रांसफर करियर को नई दिशा देगा और इससे धन लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. इस साल संपत्ति का लाभ भी मिलेगा. कन्या राशि के लोगों के लिए इस साल शिवजी की उपासना करना मंगलकारी रहेगा.


तुला 


इस साल जिंदगी में काफी परिवर्तन देखने को मिलेंगे. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. काफी धन लाभ होगा. दिवाली के बाद से कभी भी घर का सपना पूरा हो सकता है. इसके साथ कहीं न कहीं से संपत्ति लाभ के योग भी बन रहे हैं.


धनु 


धनु राशि के लोगों के लिए यह साल आर्थिक दृष्टि से काफी बेहतर रहने वाला है. रोजगार के बहुत बढ़िया अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. पूजा और उपासना पर ध्यान दें.


मकर 


इस साल मकर राशि के लोगों को लगातार धन लाभ होता रहेगा. इससे जो भी कर्ज है, उन सबका निपटारा होता चला जाएगा. धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.


मीन 


मीन राशि के लोग शनि मंत्र का लगातार जाप करें तो कोई भी परेशानी का सामना आसानी से कर पाएंगे. इस साल नए कार्य में लाभ की स्थितियां बन रही हैं. कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)