इन गलतियों के कारण जल्दी खराब होते हैं वूलन कपड़े, रट लें स्वेटर के केयर का सही तरीका
Advertisement
trendingNow12532702

इन गलतियों के कारण जल्दी खराब होते हैं वूलन कपड़े, रट लें स्वेटर के केयर का सही तरीका


Woolen Clothes Care Tips: वूलन कपड़ों को लंबे समय तक नया बनाए रखने के लिए थोड़ी सी सावधानी की जरूरत होती है. सही धुलाई, सूखने और स्टोर करने के तरीके अपनाकर आप इनकी उम्र बढ़ा सकते हैं.

 

इन गलतियों के कारण जल्दी खराब होते हैं वूलन कपड़े, रट लें स्वेटर के केयर का सही तरीका

सर्दियों के मौसम में वूलन कपड़े हर किसी की वॉर्डरोब का अहम हिस्सा होते हैं. स्वेटर, शॉल, जैकेट्स और शॉल वूलन से बने होते हैं, जो ठंड से तो बचाते ही हैं, साथ ही स्टाइल और आराम भी प्रदान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वूलन कपड़े को धोने और रखने में की गई छोटी-सी गलती भी इन्हें जल्दी खराब कर सकती है? 

कई लोग अपनी आदतों की वजह से वूलन कपड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उनकी चमक और सॉफ्टनेस कम हो जाती है. अगर आप भी इन गलतियों को कर रहे हैं तो वक्त रहते सुधार लें और अपने वूलन कपड़ों को लम्बे समय तक नया बनाए रखने के तरीकों को यहां जान लें-

ये गलतियां न करें-

गरम पानी से धोना  

गरम पानी से धोने पर कपड़ा सिकुड़ सकता है और उसका आकार खराब हो सकता है. हमेशा वूलन कपड़ों को ठंडे या गुनगुने पानी से धोने की सलाह दी जाती है.

वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल

वूलन कपड़े को हमेशा हाथ से या मैन्युअल रूप से धोना चाहिए. अगर मशीन का उपयोग करना ही हो तो मशीन को वूलन कपड़ों के लिए विशेष रूप से सेट करें और जेंटल साइकिल पर धोएं.

इसे भी पढ़ें- वाशिंग मशीन में धो सकते हैं वूलन कपड़े, नहीं होंगे खराब, बस रखें इन कुछ बातों का ध्यान  

 

सुखाने का तरीका
  

वूलन कपड़े को कभी भी सीधी धूप में सूखने के लिए नहीं डालना चाहिए. इससे कपड़ा खराब हो सकता है और उसका रंग भी फीका पड़ सकता है. कपड़े को हमेशा छांव में या वेंटिलेटेड एरिया में सुखाएं. साथ ही, वूलन कपड़े को कभी भी लटकाकर सूखा ना करें, क्योंकि इससे उनकी शेप बिगड़ सकती है. 

गलत स्टोरेज

वूलन कपड़ों को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें सही तरीके से स्टोर करना बेहद जरूरी है. अगर आप वूलन कपड़े अलमारी में बिना सहेज कर रखते हैं तो उनकी धागों में टूट-फूट हो सकती है.  कपड़ों को सूती बैग में रखें और मॉल से आने वाली नमी से बचाने के लिए एयर टाइट बैग्स का इस्तेमाल करें.

सिंक या ब्लॉटिंग से बचें

कभी भी वूलन कपड़ों को स्क्रब या दबाकर गंदगी हटाने की कोशिश न करें. यह कपड़े के फाइबर को नुकसान पहुंचा सकता है. गंदगी या दागों को हलके हाथों से सूखा कपड़ा या स्पेशल वूल डिटर्जेंट का यूज करें.

इसे भी पढ़ें- बिना किसी डैमेज, स्वेटर पर लगे दाग को हटाने के लिए आजमाएं ये तरीका

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. 

 

 

Trending news