Diwali 2023 remedies:  हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. नए कपड़े पहनते हैं, मिठाइयां बांटते हैं, घरों को दीपक और रंगोली से सजाया जाता है ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. ऐसे में व्यक्ति अगर चाहता है कि दिवाली से पहले ही उसके घर पर धन की वर्षा हो जाए तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें उसे दिवाली के ठीक एक दिन पहले अपनाना होगा. आइए विस्तार में इन उपायों के बारे में जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमक के पानी का करें छिड़काव


दिवाली से पहले व्यक्ति अपने साफ घर में नमक को पानी में मिला कर पूरे घर में इस नमकीन पानी का छिड़काव करता है तो उसके घर से नकारात्म उर्जा तो दूर होती ही है साथ ही सकारात्मक उर्जा का भी संचार होता है.
 सकारात्मकता वाली जगह ही विकास का द्वार हमेशा खुला रहता है.


लगाएं गांव की तस्वीर


दिवाली से ठीक एक दिन पहले घर की पश्चिम दिशा की दिवार पर किसी गांव की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है.


दौड़ते घोड़े होते हैं शुभ


घर की दक्षिण दिशा में दिवाली से पहले दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.


भगवान की प्रतिमा के दें उचित स्थान


यदि व्यक्ति  दिवाली से पहले किसी भगवान की प्रतिमा को घर में लेकर आता है तो उसे श्रद्धा भाव से मंदिर में सही स्थान दें.


घर में दिखाएं गुग्गल धूप


दिवाली से पहले घर की पूरी तरह से सफाई की जाती है. साफ घर में सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए पूरे घर में गुग्गल धूप जरूर दिखाएं. इससे तुरंत लाभ देखने को मिलेगा.


दिवाली से पहले इन अचूक उपायों को अपनाने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही धन में वृद्धि तो होती ही है और सुख समृद्धि भी बनी रहती है. 


Kartik Month 2023: कार्तिक माह में मां लक्ष्मी- विष्णु भगवान कृपा बरसाने को हैं तैयार, बस अभी से शुरू करें ये 5 काम
 


Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर पति की किस्मत में चार चांद लगाएगा ये शुभ राजयोग, दिन-रात नोट छापेंगे ये राशि के लोग
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)