Janmashtami 2023: कई बार व्यक्ति सपने में ऐसी चीज देखता है, जो उसे दिनभर दिमाग में घूमती रहती है.  कई बार कुछ ऐसे सपने देखता है, जो उसे भविष्य में होने वाली घटना को लेकर सचेत करते हैं. वहीं, कुछ सपने भविष्य में होने वाले शुभ संकेतों के बारे में बताते हैं. सपने में भगवान के दर्शन को कई अर्थ होते हैं. ये निर्भर करता है कि आपने भगवान का कौन सा और क्या उपदेश देते हुए स्वप्न देखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक को सपने में लड्डू गोपाल के दर्शन होते हैं, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. वैसे तो लड्डू गोपाल के एक नहीं अलग-अलग रूप हैं. सपने में लड्डू गोपाल को मुस्कुराते हुए देखने का अलग संकेत होता है, या फिर गुस्सा करते हुए देखने का मतलब अलग होता है. ऐसे में आज हम लड्डू गोपाल द्वारा दिए जाने वाले अलग-अलग संकेतों के बारे में जानेंगे. 


सपने में हुए हैं लड्डू गोपाल के दर्शन


अगर किसी व्यक्ति को सपने में लड्डू गोपाल के दर्शन दिए हैं तो यह इस ओर इशारा करता है कि उसके घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. यानी कि उसके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.


पालने में झूलते दिखे लड्डू गोपाल


अगर किसी व्यक्ति को सपने में लड्डू गोपाल पालने में झूलते दिखे तो समझ जाए कि उसे कार्य में सफलता मिलने वाली है.


मुस्कराते दिखे लड्डू गोपाल


अगर सपने में लड्डू गोपाल मुस्कुराते नजर आए तो यह शुभ संकेत की ओर यह इशारा करता है. दरअसल यह आपके दुश्मन को परास्त करने की ओर इशारा करता है. ऐसे सपने का अर्थ है कि व्यक्ति के सभी शत्रुओं का नाश होने वाला है.


बीमार व्यक्ति को दिखे लड्डू गोपाल


अगर कोई व्यक्ति बीमार है और उसने अपने सपने में लड्डू गोपाल के दर्शन किए है तो यह शुभ संकेत है. दरअसल ऐसे सपने का अर्थ है कि उसे अपनी बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है, वह जल्द ठीक हो जाएगा.


गुस्से में किए हैं दर्शन


सपने में अगर लड्डू गोपाल के गुस्से रूप में दर्शन किए हैं तो यह इशारा करता है कि व्यक्ति की पूजा में कोई कमी रह गई है. 


 


धन के मामले में सबसे ज्यादा भाग्यशाली होती हैं ये 4 राशि की लड़कियां, बड़े-बड़े अमीरों को देती हैं मात


 


शिवलिंग पर चढ़े प्रसाद को खाना सही या गलत? जानें क्या कहते हैं शास्त्र; भूलवश भी न करें ऐसी गलती!


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)