Personality By Dressing Sense: किसी व्यक्ति द्वारा पहने जाने वाले कपड़े न सिर्फ शरीर को ढकने का काम करते हैं बल्कि उसके व्यक्तित्व व्यवसाय स्तर के साथ-साथ चरित्र व्यवहार आत्मविश्वास को भी दर्शाने का काम करते हैं. किसी भी व्यक्ति को उसके कपड़े पहनने के तरीके, पहने हुए कपड़ों के रंग, कपड़ों की गुणवत्ता अर्थात पहनावे से सरलता से पहचाना जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के आधार पर भी हम कपड़ों द्वारा बहुत कुछ व्यक्ति विशेष के बारे में जान सकते हैं. लोग कई तरह के कपड़े पहनते हैं, इस लेख में हम ढीले और टाइट कपड़े पहने वालों के बारे में बताएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढीले कपड़े पहनने वाले लोग
ढीले कपड़े पहनने वाले लोग सामान्यतः शांत, कोमल, सीधे व सरल स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग धैर्यवान, दूसरों को राह बताने वाले और स्वयं को किसी भी परिस्थिति में ढलने वाले होते हैं. प्राय; इनके लग्न या चन्द्र पर गुरु गृह का प्रभाव होता है इसलिए ये चिंतन, मनन, ध्यान व अध्यात्म मे ज्यादा रुचि रखते हैं. समय के पाबंद होने के साथ साथ ही ये लोग अपना प्रत्येक काम योजनाबद्ध तरीके से करते हैं और पैसे से ज़्यादा इन्हें मान सम्मान व नाम की इच्छा बनी रहती है. 


टाइट फिटिंग कपड़े पहनने वाले लोग
इसके दूसरी ओर आपने देखा होगा कि बहुत से लोग तंग यानी टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनते हैं. तंग कपड़े पहनने वाले लोग चुस्त, फुर्तीले, कुछ कर गुजरने की सोच रखने वाले, अस्थिर स्वभाव वाले, निडर व साहसी प्रवृत्ति के होते हैं. इनका मन मस्तिष्क हर वक़्त किसी न किसी उधेड़बुन में लगा रहता है. इनके लग्न या चन्द्र पर शनि अथवा राहु ग्रह का प्रभाव रहता है. दिखावा करना या किसी विषय पर बहस बाजी करना इन्हें पसंद होता है. लंबे समय तक कोई काम करना इन्हें अच्छा नहीं लगता है और अपने पर ही केंद्रित रहते हैं. ये तारीफ के भूखे होते हैं किंतु खर्च करने के मामले में थोड़ा कंजूस होते हैं. अपना काम निकलवाने और पैसा कमाने में एक्सपर्ट माने जाते हैं. कभी कभी हीन भावना के चलते शॉर्ट कट भी अपना लेते हैं.