Anupgarh Accident News: नेशनल हाईवे पर पिकअप और कार में टक्कर, 22 लोग हुए गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2515978

Anupgarh Accident News: नेशनल हाईवे पर पिकअप और कार में टक्कर, 22 लोग हुए गंभीर घायल

Anupgarh News: अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे 911 पर गांव पतरोड़ा के पास आज शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई, जिसमें 22 लोग घायल हो गए. 

Rajasthan Crime

Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे 911 पर गांव पतरोड़ा के पास आज शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. 

यह भी पढ़ेंः आधी रात में पत्नी का सिर फोड़कर उतारा मौत के घाट, चद्दर ढककर चला गया हरिद्वार

टक्कर होते ही कार और पिकअप पलट गई और टक्कर में पिकअप में सवार 20 लोग और कार में सवार दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ पुलिस के एएसआई राजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 

उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे 911 की एंबुलेंस, 108 और अन्य निजी वाहनों से घायलों को अनूपगढ़ और घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. हादसे में सास बहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. एएसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक कोर होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छोटी सी दुल्हन-छोटे से दूल्हे की शादी, डांस का वीडियो वायरल

 एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि तो कर सवार दुक्कड़ से घडसाना की ओर जा रहे थे और उसी समय घड़साना की ओर से एक पिकअप मजदूरों को लेकर अनूपगढ़ की ओर आ रहा था कि दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. 

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौका स्थिति देखने पर कोहरा ही हादसे का कारण लग रहा है. अनूपगढ़ और नई मंडी घड़साना के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और अनूपगढ़ के सरकारी में भर्ती सास-बहू के सिर में चोट आने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. 

 हादसे में घायल हुई रूपा देवी (46) पत्नी प्रेम कुमार निवासी 2 जीडी घड़साना व बहू मीना पत्नी राजकुमार निवासी 2 जीडी घड़साना को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि घायल सीता देवी (58) पत्नी गणेशा राम निवासी तीन एसटीआर घड़साना, लाली देवी पत्नी स्वर्गीय गंगाराम निवासी तीन एसटीआर घड़साना, लक्ष्मी देवी पत्नी धन्नाराम निवासी तीन एसटीआर घड़साना, गुरदीप कौर पत्नी नक्षत्र सिंह निवासी दो जीडी घड़साना, नक्षत्र सिंह पुत्र जैलां सिंह निवासी 2 जीडी घड़साना, रानी पत्नी शाह अली निवासी दो जीडी घड़साना, गीता देवी पत्नी चंद्रपाल निवासी तीन एसीआर घड़साना, शांति देवी पत्नी रामलाल निवासी तीन एसटीआर घड़साना, अमरजीत कौर पत्नी संतोख सिंह निवासी तीन एसटीआर घड़साना, सुनीता पत्नी हेतराम निवासी तीन एसटीआर घड़साना, सफेदा पत्नी पुन्नू खान निवासी तीन एसटीआर घड़साना, कार सवार घायल महेंद्र कुमार पुत्र हनुमान निवासी वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ व महावीर प्रसाद पुत्र हनुमान निवासी वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ का अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. 

Trending news