Financial Zodiac Signs: दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी अमीरों की तरह बीते. जीवन में किसी तरह की कमी न हो. जिस भी चीज को पाने की तमन्ना हो, तुरंत खरीद लें. हालांकि, हर किसी को ऐसी जिंदगी नहीं मिल पाती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पैसा तो खूब कमाते हैं, लेकिन बचा नहीं पाते हैं. आलम यह होता है कि पैसा आने के कुछ दिन बाद से ही कंगाली में जीवन व्यतीत करना पड़ता है. ये लोग जितने जल्दी पैसा कमाते हैं, उसकी दोगुनी गति से खर्च भी कर देते हैं. आज ऐसे ही कुछ राशियों के बारे में जानकारी देंगे, जिनके जातक बेहद खर्चीले स्वभाव के माने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिथुन


मिथुन राशि वाले लोग बहुत खर्चीले होते हैं. कई बार तो वे दिखावे के चक्‍कर में ही काफी पैसा खर्च कर देते हैं. इन लोगों में इस बात की समझ भी कम होती है कि कब, कहां, कितना पैसा खर्च करना है, इसलिए इनके हाथ में पैसा टिकता ही नहीं है.


सिंह


सिंह राशि के लोग दिखावे के चक्‍कर में खूब पैसा लुटाते हैं. वे खुद पर तो पैसा खर्च करते ही हैं, दूसरों पर भी खूब लुटाते हैं. इस कारण वे मुश्किल समय के लिए कुछ नहीं बचाते हैं. ये महंगी चीजों के शौकीन होते हैं और बेवजह शॉपिंग करते रहते हैं.


तुला


तुला राशि के लोग वैसे तो हर मामले में बहुत संतुलित होते हैं लेकिन पैसों का मैनेजमेंट करने में गड़बड़ी कर देते हैं. इस कारण मोटी कमाई करके भी बचत नहीं कर पाते हैं. यदि ये थोड़ी सी सावधानी बरतें तो खूब धन-संपत्ति इकट्ठी कर सकते हैं.


वृश्चिक


वृश्चिक राशि के जातक लग्‍जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं और इस पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं. ये जातक खुद पर कितना भी पैसा खर्च कर लें लेकिन दूसरों पर खर्च करने में बहुत कंजूस होते हैं. ये लोग कभी बचत नहीं कर पाते हैं.


कुंभ


कुंभ राशि के लोग भी बहुत फिजूलखर्ची करते हैं. वे अक्‍सर कुछ न कुछ खरीदते रहते हैं. इन लोगों को शॉपिंग करने में खुशी मिलती है. इस कारण पैसे बचाने की उनकी कोशिशें नाकाम ही रहती हैं. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)