Fengshui Tortoise: घर की इस दिशा में रखा फेगशुई कछुआ भर देता है तिजोरी, जान लें इसे रखने के सही नियम
Fengshui Tortoise: हिंदू धर्म में कछुए को विष्णु का रूप माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में कछुआ होता है वहां मां लक्ष्मी का वास जरूर होता है. ऐसे घर में धन-धान्य, सुख समृद्धि की कमी नहीं होती.
Fengshui Tortoise Tips: फेंगशुई में घर में रखी चीजें व्यक्ति के जीवन में गहरा असर डालती है. फेंगशुई में कछुए को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं फेंगशुई कछुए को घर में रखने से धन-धान्य, सुख समृद्धि की कमी नहीं रहती. इसे ऑफिस में रखने से भी करियर को गति मिलती है. लेकिन फेंगशुई कछुए को कहीं पर भी नहीं रखा जाता. इसे सही दिशा में रखना जरूरी होता है जिससे इसका पूरा फल मिल सके.
फेंगशुई कछुआ रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- अगर फेंगशुई कछुए को घर की उत्तर दिशा में रखा जाए तो धन लाभ होता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.
- अगर घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कछुए को रखना चाहिए. इससे लाभ मिलेगा.
- अगर कोई व्यक्ति अपनी दुकान के मेन गेट पर कछुए का फोटो लगाता है तो ऐसा करने से उसे धन लाभ होता है और रुके हुए काम जल्दी बनने लगते हैं.
- अगर घर के मेन गेट पर कछुए का फोटो लगाएं तो परिवार में शांति बनी रहती है. यह घर की नकारात्मक उर्जा भी दूर करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
- मिट्टी से बने फेंगशुई कछुए को घर या ऑफिस के पूर्वोत्तर या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- लकड़ी से बने हुए फेंगशुई कछुए को पूर्व दिशा या दक्षिण-पूर्व में रखने से सफलता मिलती है.
- अगर फेंगशुई कछुए को घर के ड्राइंग रूम में रखा जाएं तो इससे घर में शांति का माहौल रहता है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है.
- घर में फेंगशुई कछुए का मुहं हमेशा पूर्व की दिशा में होना चाहिए. इसे बर्तन में जल भर कर उसमें रखना ज्यादा शुभ परिणाम देता है.
- अगर करियर में तरक्की चाहते हैं तो काले रंग के कछुए को अपने ऑफिस की उत्तर दिशा में रखें.
- अगर बिजनेस शुरु कर रहे हैं तो ऑफिस में चांदी का कछुआ रखना शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
खुशखबरी! आज से हर काम में सफलता पाएंगे इन राशियों के लोग, चौतरफा बरसेगा धन-सम्मान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)