Rashifal 18 September 2023: अखंड सौभाग्‍य के लिए महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत करती हैं. हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023 को पड़ रहा है. साथ ही इस साल हरतालिका तीज व्रत पर बेहद शुभ योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. हरतालिका तीज यानी कि 18 सितंबर 2023, सोमवार को रवि योग, इंद्र योग और गजकेसरी योग बन रहे हैं. इन शुभ योग का असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए तो यह दिन बेहद खुशियों भरा रहने वाला है. इन लोगों को खूब धन-दौलत और किस्‍मत का साथ मिलेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरतालिका तीज पर गजकेसरी योग 


हरतालिका तीज से एक दिन पहले 17 सितंबर 2023 की रात 11.08 मिनट पर चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं गुरु मेष राशि में हैं. इस तरह चंद्रमा और गुरु के बीच 180 डिग्री की युति के चलते गजकेसरी योग बनेगा. गजकेसरी योग अपार धन देने वाला है. 18 सितंबर को हरतालिका तीज पर बन रहा गजकेसरी योग 3 राशि वालों को बहुत लाभ देगा. 


वृषभ राशि - वृषभ राशि वालों के लिए हरतालिका तीज का दिन बहुत शुभ है. इन जातकों को धन लाभ होगा, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही नौकरी में पदोन्नति मिलने के प्रबल योग हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. व्यापारी वर्ग का मुनाफा बढ़ेगा. 


कर्क राशि - हरतालिका तीज पर बन रहा गजकेसरी योग कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों को निवेश से लाभ होगा. आय बढ़ेगी. आपको नए स्‍त्रोतों से पैसा मिलेगा. व्‍यापार-व्‍यवसाय बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां और प्‍यार बढ़ेगा. 


वृश्चिक राशि - हरतालिका तीज पर बनने वाले शुभ योग वृश्चिक राशि वालों के जीवन में कई सकारात्‍मक बदलाव लाएगा. पदोन्‍नति मिल सकती है, वेतन बढ़ सकता है. पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. आपको थोड़ी सी मेहनत से अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. दांपत्‍य जीवन में खुशहाली रहेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)