Delhi Assembly Winter Session: 29 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2521602

Delhi Assembly Winter Session: 29 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार

Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आगामी शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल शामिल करने की मांग की है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को एक पत्र लिखकर कहा कि वर्ष 2023 में आयोजित सभी सत्रों में प्रश्नकाल का प्रावधान नहीं था. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि सत्र के दौरान हंगामा हो सकता है. 

Delhi Assembly Winter Session: 29 नवंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामे के आसार

Delhi Assembly Winter Session: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई. इस सत्र का आयोजन सुबह 11:00 बजे से पुरानी सचिवालय के विधानसभा हॉल में होगा. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आगामी शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल शामिल करने की मांग की है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को एक पत्र लिखकर कहा कि वर्ष 2023 में आयोजित सभी सत्रों में प्रश्नकाल का प्रावधान नहीं था. 

संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रश्नकाल का न होना लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने आगामी सत्र में प्रश्नकाल का प्रावधान नहीं रखा है.  उन्होंने यह स्पष्ट किया कि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों के प्रति जवाबदेह होते हैं. विधानसभा वह एकमात्र मंच है जहां वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को प्रश्नकाल के दौरान उठाकर सरकार से समाधान मांग सकते हैं.  

मुद्दों को उठाने का अवसर
गुप्ता ने प्रश्नकाल के बिना विधानसभा सत्र में विधायकों के मुद्दों को सरकार के ध्यान में लाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर सत्र में प्रश्नकाल नहीं है, तो विधायक अपने मुद्दों को सरकार के सामने कैसे रखेंगे?" इसके अलावा उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही में छोटे अवधि की चर्चाओं और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को शामिल करने का आग्रह किया ताकि विधायकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. 

ये भी पढ़ें: Haryana Pollution: हरियाणा की वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, जानें कहां कितना है AQI

लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान
विपक्ष के नेता ने विधानसभा अध्यक्ष से लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और आगामी विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल को शामिल करने की अपील की. इससे सभी विधायक, जो जनप्रतिनिधि हैं, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुद्दों को विधानसभा के समक्ष उठाने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे. 

भाजपा का 'आरोप पत्रा' समिति गठन
सोमवार को दिल्ली भाजपा ने 'आरोप पत्रा' समिति का गठन किया, जिसका नेतृत्व विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता कर रहे हैं. इस समिति का उद्देश्य आम आदमी पार्टी की कथित विफलताओं को उजागर करना और उन पर हमला करना है. इस समिति की पहली बैठक भी सोमवार को हुई, जिसमें दिल्ली भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने समिति के सदस्यों को आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों की समीक्षा करने के लिए प्रेरित किया.