Chandra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोनों ग्रहों के एक ही राशि में विराजमान होने पर युति कहा जाता है. इस दौरान कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. बता दें कि चंद्र ग्रह हर तीन दिन में अपना राशि परिवर्तन करता है. ऐसे में 25 जनवरी को चंद्र गोचर करके मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में गुरु पहले से ही विराजमान हैं. इससे गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. आइए जानें इस योग से किन राशि वालों को विशेष धन लाभ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग विशेष रूप से लाभदायी रहने वाला है. बता दें कि इस राजयोग का निर्माण वृष राशि से कर्म स्थान पर होने जा रहा है, इससे बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. इस अवधि में धन वृद्धि होगी.सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के जातकों का मान-सम्मान बढ़ेगा. वहीं, संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापारियों के लिए भी ये समय अच्छा है. धनलाभ हो सकता है. इस समय जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. नए काम की शुरुआत करने के लिए ये समय अनुकूल है.


कर्क राशि


बता दें कि इस राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग अनुकूल साबित होगा. ये राजयोग नवम भाव में बनने जा रहे है, जिसे त्रिकोण भाव भी माना जाता है. ऐसे में इन जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.  राजनीति से जुड़े लोगों को किसी पद की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को इस अवधि में सफलता मिलेगी. वहीं, काम-कारोबार में भी सफलता पाएंगे.
 
कन्या राशि


कन्या राशि के जातकों के लिए भी गजकेसरी राजयोग शुभ फलदायी रहेगा ता दें कि ये राजयोग आपकी राशि से सप्तम भाव में बनेगा. इसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का भाव माना जाता है. ऐसे में पार्टनरशिप में नए काम की शुरुआत करना ही रहेगा.इस दौरान व्यापार का विस्तार कर सकेंगे. वहीं, अटका हुआ धन भी आपको वापस मिलेगा. वैवाहिक जीवन में पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार होगा. जीवनसाथी की सलाह से इस दौरान जो काम करेंगे उसमें सफलता पाएंगे और लाभ होगा.  


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)