Jupiter Transit 2023 Make Rahu Guru Yuti in Mesh Rashi: वैदिक ज्योतिष  में गुरु चांडाल योग को अच्‍छा नहीं माना गया है. यह अशुभ योग व्‍यक्ति को कई तरह की समस्‍याएं देता है. 22 अप्रैल 2023 को भाग्‍य, वैवाहिक सुख के दाता गुरु ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. गुरु राशि परिवर्तन करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि क्रूर ग्रह राहु पहले से ही मेष राशि में मौजूद हैं. इस तरह गुरु का मेष राशि में गोचर राहु और गुरु की युति कराएगा. राहु-गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बनेगा, जो कि बेहद अशुभ योग माना जाता है. गुरु-राहु की युति से बन रहे गुरु चांडाल योग का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. वहीं 3 राशियां ऐसी हैं जिन पर गुरु चांडाल योग खासा नकारात्‍मक असर डालेगा. इन राशि वाले लोगों को 30 अक्‍टूबर 2023 में राहु गोचर होने तक खासी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहु-गुरु की युति करेगी इन राशि वालों को परेशान 


मेष राशि : राहु-गुरु की युति से बन रहा गुरु चांडाल योग मेष राशि वाले जातकों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इस राशि वालों को यह समय आत्‍मविश्‍वास में कमी कराएगा. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. वर्कप्‍लेस पर सहयोगियों के साथ रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं. धन हानि होने के योग हैं. बेहतर होगा कि इस समय जोखिम भरा लेन-देन ना करें. निवेश से भी बचें. सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए गुरु चांडाल योग प्रतिकूल फल देगा. इनकी आय में समस्‍या हो सकती है. धन हानि हो सकती है. व्‍यापार करने वालों को इस समय सोच-समझकर निवेश करना चाहिए. शेयर बाजार, लॉटरी आदि में निवेश ना करें. राजनीति में सक्रिय लोगों को भी यह समय संभलकर निकालना चाहिए. मान हानि हो सकती है. 


कर्क राशि: गुरु चांडाल योग का बनना कर्क राशि वालों के करियर के लिए अच्‍छा नहीं कहा जा सकता है. इन जातकों को नौकरी-व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है. वर्कप्‍लेस पर विवाद हो सकता है. कोई बनती हुई डील या प्रोजेक्‍ट बीच में ही रुक सकता है. शत्रु परेशान कर सकते हैं. वाहन भी सावधानी से चलाएं. ट्रैफिक के नियमों का पालन करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें