इन राशि वालों को करोड़पति बनाएगा `महाधन योग`, मिलेगा घर-गाड़ी, बैंक बैलेंस
Guru Uday 2023: गुरु ग्रह उदित हो गए हैं और इससे महाधन योग बन रहा है. गुरु 12 साल बाद मेष राशि में हैं और यह स्थिति 3 राशि वाले लोगों के लिए भाग्योदय करने वाली है.
Guru Uday 2023 effects: वैदिक ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह एक साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह 12 राशियों का चक्र पूरा करने में 12 साल लग जाते हैं. बीते 22 अप्रैल को देवगुरु बृहस्पति ने एक राशि चक्र पूरा किया है और 12 साल बाद राशि चक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश किया है. गुरु राशि गोचर करने से पहले अस्त हो गए थे. गुरु गोचर के बाद 27 अप्रैल को गुरु का उदय हुआ है. इससे गुरु के अस्त रहते शुभ-मांगलिक कार्यों पर जो रोक लग गई थी, वो हट गई और फिर से शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हो गए. वहीं मेष राशि में गुरु उदय से महाधन योग बन रहा है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए और अमीर बनने के लिए यह महाधन योग बेहद शुभ होता है. आइए जानते हैं कि गुरु उदय से किन राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि: मेष राशि में गुरु गोचर और गुरु उदय से बना महाधन योग इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. इन लोगों को खूब सारा पैसा मिल सकता है. करियर में उन्नति होने, आय बढ़ने के प्रबल योग बनेंगे. मनपसंद पद या जिम्मेदारी मिल सकती है. कारोबार में सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे. उच्च पदस्थ लोगों से संपर्क बनेंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
कर्क राशि: महाधन राजयोग कर्क राशि वाले जातकों को तगड़ा धन लाभ कराएगा. इन जातकों को हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकता है. हाथ में धन आने का सुख महसूस करेंगे. व्यापार में भी धन लाभ होगा. कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. लेकिन सेहत का ध्यान रखें.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए महाधन राजयोग वरदान की तरह रहेगा. लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी. आय बढ़ेगी. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. नई चीजें सीखेंगे और उनसे लाभ कमाएंगे. वर्कप्लेस पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जो लोग घर या गाड़ी खरीदना चाह रहे थे, उनका सपना पूरा हो सकता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)