Lucky Zodiac Signs in 2024 in Hindi: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को देवताओं का गुरु माना गया है. गुरु ग्रह सुख, समृद्धि, सौभाग्‍य, मान-सम्मान, वैभव और ज्ञान के दाता हैं. गुरु 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर अपनी चाल में बदलाव भी करते रहते हैं. इस समय गुरु मेष राशि में हैं और वक्री स्थिति में हैं. 31 दिसंबर 2023 को गुरु मार्गी होने जा रहे हैं. मेष राशि में गुरु का मार्गी होना बड़ा बदलाव लाएगा. मेष में मार्गी होकर गुरु केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाएंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए मार्गी गुरु और केंद्र त्रिकोण राजयोग अपार धन और सुख की बरसात करने वाले हैं. इन जातकों के लिए साल 2024 शानदार रहने वाला है. आइए जानते हैं कि 2024 की लकी राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2024 की लकी राशियां 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत शुभ रहने वाला है. इन जातकों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. करियर-कारोबार में आ रही बाधाएं दूर होंगी. किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. विवाहित जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नई गाड़ी, घर या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं. 


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत लाभ देगा. साल 2024 कई खुशियां और सफलताएं देगा. आपको परेशानियों से राहत मिलेगी. किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. छोटी या बड़ी यात्राओं पर जा सकते हैं. धन-दौलत के मामले में भाग्‍य साथ देगा. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. किसी प्रतियोगी परीक्षा में पास हो सकते हैं. 


धनु राशि: गुरु की मार्गी चाल से बना केंद्र त्रिकोण राजयोग धनु राशि वालों के लिए साल 2024 को खुशगवार बना देगी. इन जातकों को करियर में बड़ा लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्‍यापार का विस्‍तार होगा. आय में बढ़ोतरी होगी. लव लाइफ में सफलता मिल सकती है. संतान प्राप्ति की इच्‍छा पूरी हो सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)