Mulank In Kundli: अंक शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार मूलांक निकाला जाता है. मूलांक में 1 से लेकर 9 तक की संख्या आती है और इसी के आधार पर आचार-विचार और व्यवहार तक के बारे में पता लगाया जाता है. तो चलिए आज हम बताते हैं कि किस मूलांक की लड़की अपने पिता के लिए भाग्यशाली होती है.
Trending Photos
Mulank In Kundli: जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति से मनुष्य के जीवन पर प्रभाव पड़ता है उसी तरह अंकों का भी बहुत बड़ा खेल होता है. अंकशास्त्री अंकों के जरिए व्यक्ति का भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. मूलांक और भाग्यांक के जरिए अंक शास्त्री आपके व्यवहार का भी पता लगा लेते हैं.
इस मूलांक की लड़कियां होती है भाग्यशाली
अंक शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की जन्मतिथि के अनुसार मूलांक निकाला जाता है. मूलांक में 1 से लेकर 9 तक की संख्या आती है और इसी के आधार पर आचार-विचार और व्यवहार तक के बारे में पता लगाया जाता है. तो चलिए आज हम बताते हैं कि किस मूलांक की लड़की अपने पिता के लिए भाग्यशाली होती है.
2 मूलांक की लड़कियों पर होती है लक्ष्मी की कृपा
अंकशास्त्रियों के मुताबिक मूलांक 2 वाले लोग धनी किस्मत के होते हैं. 2 मूलांक के व्यक्ति बहुत ही सरल व आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. मान्यता के मुताबिक 2 मूलांक की लड़कियां स्वंय के लिए तो भाग्यशाली होते ही हैं साथ ही सात पिता व पति के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती है.
धन की देवी कहलाती है 2 मूलांक की लड़कियां
मान्यता है कि जिन लड़कियों का मूलांक 2 होता है उन पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 2 मूलांक के लड़िकियों को कभी भी धन की कमी नहीं होती है. ऐसी लड़कियों का जिस घर में शादी होती है वहां भी धन-धान्य की बढ़ोतरी होने लगती है. 2 मूलांक की लड़कियां जब मायके में रहती है तो वहां और जब ससुराल में रहते हैं तो वहां भी माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)