Mesh me Vakri Guru 2023: ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार गुरु ग्रह साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह गुरु को 12 राशियों का चक्र पूरा करने में 12 साल का समय लगता है. इस समय देवगुरु बृहस्‍पति मेष राशि में मौजूद हैं. गुरु 12 साल के बाद मेष राशि में संचरण कर रहे हैं. अगली 1 मई 2024 तक गुरु मेष में ही रहेंगे. वहीं इस दौरान गुरु की चाल में बदलाव हेागा. 4 सितंबर 2023 को गुरु वक्री होने जा रहे हैं. गुरु का वक्री होना सभी राशि वालों की किस्‍मत, सुख, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन आदि पर बड़ा असर डालेगा. वहीं 4 राशि वालों के लिए वक्री गुरु बहुत शुभ फल देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि वक्री गुरु किन-किन राशि वालों को लाभ पहुंचाने वाले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशि वालों के लिए शुभ हैं वक्री गुरु 


मेष राशि : गुरु की वक्री चाल मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. इन जातकों पर देवगुरु बृहस्‍पति मेहरबान रहेंगे और जबरदस्‍त लाभ देंगे. इन लोगों की इनकम बढ़ेगी. बड़ा लाभ पाने के अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा. करियर के लिए समय अच्‍छा है. 


मिथुन राशि : गुरु की उल्टी चाल मिथुन राशि वाले जातकों के लिए करियर में नए अवसर देगी. जो जातक सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्‍हें सितंबर के बाद सफलता मिल सकती है. आय में बढ़ोतरी होगी. संपत्ति संबंधी मसला सुलझ सकता है. किस्‍मत का साथ मिलेगा. कारोबार में तेजी रहेगी. 


सिंह राशि : सिंह राशि वालों को गुरु की वक्री चाल किस्‍मत का साथ दिलाएगी. काम आसानी से बनेंगे. नौकरी में पदोन्‍नति मिल सकती है. किसी नई नौकरी का प्रस्‍ताव मिल सकता है. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. वैवाहिक जीवन सामान्‍य रहेगा. 


मीन राशि : वक्री गुरु मीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ दिनों की शुरुआत करेंगे. आपको धन प्राप्ति होने के प्रबल योग हैं. जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव बढ़ेगा. वर्कप्‍लेस पर आपका प्रभाव और सम्‍मान बढ़ेगा. व्‍यापार में लाभ होगा. मुनाफा बढ़ेगा. कोई डील या ऑर्डर पूरा करने में सफलता मिल सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)