Rashifal 19 July: इन राशि वालों के लिए दिन रहेगा सफलता से भरा, किसे सावधान रहने की जरूरत; जानें आज का राशिफल
Rashifal 19 July 2023: आज कैसी है ग्रहों की चाल. क्या कहते हैं आपके सितारे. जानिए मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल.
Horoscope Today 19 July 2023, Rashifal, Daily Horoscope: बुधवार को कन्या राशि के जिन लोगों ने जॉब के लिए अप्लाई कर रखा था, उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है, वहीं मीन राशि के व्यापारी वर्ग को नई तकनीकियों से अपडेट होना चाहिए, तो वहीं व्यवसाय को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने का विचार भी करना चाहिए.
मेष - मेष राशि के लोगों को अच्छा काम होने पर प्रसन्नता होगी तो वही किसी काम के न होने या बिगड़ जाने से निराशा भी मिलेगी. व्यापारी वर्ग नया व्यवसाय शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हैं. प्लानिंग करते समय भविष्य की चुनौतियों का भी ध्यान रखना होगा. युवाओं को स्वभाव में नियंत्रण रखने की जरूरत है क्योंकि आज के दिन आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहेगी और छोटी छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आएगा. आपकी संतानों में कोई विवाह योग्य है तो उसके विवाह का संयोग बन रहा है. उसके विवाह की बात चल सकती है.
वृष - इस राशि के लोगों के लिए करियर के क्षेत्र में दिन मिलाजुला रहने वाला है, यानी दिन न तो बहुत अच्छा और न ही बहुत खराब रहेगा. ग्रहों की स्थिति व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करेगी जिससे व्यापार में उन्नति होगी. करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए युवाओं के सामने कई समस्याएं आएंगी, किंतु उनका मुकाबला धैर्य के साथ करना चाहिए. यदि आज पार्टनर कोई बात कह भी दे तो उसे धैर्य के साथ सुनकर बिना उत्तेजना के जवाब देना है, विपरीत परिस्थितियों में संयम से काम लेना होगा. सेहत की बात करें तो आज आप त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, इसलिए जल्द ही किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श लें.
मिथुन - मिथुन राशि के करियर बनाने की राह में चल रहे लोगों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है, क्योंकि बिना मेहनत और संघर्ष के सफलता हासिल करना असंभव है. व्यापारी वर्ग को आवश्यकता से अधिक उम्मीद बांधने की जरूरत नहीं है क्योंकि आर्थिक लाभ औसत स्तर का ही होगा और अचानक खजाना मिलने की आशा बिल्कुल भी न रखें. ग्रहों की स्थिति फायरी रहेगी इसलिए युवा वर्ग स्वयं को कूल रखते हुए, संबंधों को बचा कर चले. आज के दिन छोटी-छोटी बातें परिवार में बतंगड़ बन जाएंगी, जिससे घर का वातावरण अशांत और आप बेचैन भी हो सकते हैं. सेहत में आपको जिन बातों को लेकर मानसिक तनाव था और गुप्त समस्याएं थी, वह अब दूर होती नजर आ रही हैं.
कर्क - इस राशि के लोगों को करियर क्षेत्र में एक्टिव रहना होगा, सुस्ती और काम में लेटलतीफी बॉस को नाराज होने की वजह दे सकती है. व्यापार से संबंधित किसी विवाद को लेकर यदि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ रहे थे तो उससे निजात मिलने का समय आ गया है. युवा वर्ग असमंजस की स्थिति में दोस्तों से संपर्क करें, क्योंकि कई बार समस्या का निराकरण मित्र मंडली के माध्यम से आसानी से हो जाता है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और इसका मुख्य कारण आप पर अत्यधिक क्रोध का हावी होना रहेगा. सेहत की बात करे तो हल्की-फुल्की बीमारी में परेशान होकर बिस्तर पर आराम करने की जरूरत नहीं है.
सिंह - सिंह राशि के लोगों की वर्किंग परफॉर्मेंस देख कर उन्हें जिम्मेदारी वाले कार्य सौंपे जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग बिना सोचे समझे किसी को उधार देने से बचें, अन्यथा धनराशि वापसी में मुश्किल होगी. बाहर जाने के लिए जिन युवाओं ने वीजा के लिए अप्लाई किया है, और उसमें कोई दिक्कत आ रही हैं तो अब वह काम भी बनेंगे. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की एक्टिविटी पर भी फोकस करें, उन्हें आउटडोर खेल खेलने के लिए मोटिवेट करें. स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम करें. अपनी फिटनेस का मूल मंत्र अच्छी डाइट और वर्कआउट रखें.
कन्या - कन्या राशि के जिन लोगों ने जॉब के लिए अप्लाई कर रखा था, उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, आज आप न तो लाभ की स्थिति में रहेंगे और न ही घाटे की. विवाह योग्य युवक और युवती देवी की उपासना शुरू कर दें, जल्द शुभ सूचना मिलेगी. लगातार हो रहे आकस्मिक खर्चों पर अंकुश लगेगा, जिससे धन संचय करने में सहायता मिलेगी और साथ ही लंबे समय से रुके जरूरी काम पूरे हो पाएंगे. सेहत की बात करें तो कामकाज की भागदौड़ में दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहने वाली है, जिससे आप शारीरिक थकान भी महसूस कर सकते हैं.
तुला - तुला राशि के जो लोग अभी तक आजीविका के क्षेत्र में अच्छी अपॉर्चुनिटी की खोज में थे, उन्हें शुभ समाचार मिलेगा. किसी ग्राहक या थोक व्यापारी से कोई बात भी हो तो उसे आहिस्ते से निपटाएं, और मामले को शांत करें. युवाओं की यदि किसी विशेष विषय में पकड़ मजबूत है तो अपने कमजोर सहपाठियों की भी पढ़ने में मदद करें. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है. चिंता करने के बजाए चिकित्सकीय परीक्षण कराएं और निर्देशों का पालन करें. सेहत में जोड़ों में दर्द बढ़ सकता है इसलिए ध्यान रखें अधिक उछलकूद न करें.
वृश्चिक - इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को लेकर प्लानिंग करें यदि भूलवश कोई गलती हो जाए तो उसे स्वीकार कर ठीक कर लें. जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं, तो बड़ों का सानिध्य और उनके बताए रास्ते पर काम करने से अच्छा मुनाफा मिलेगा. युवा वर्ग अपनों से बड़े लोगों के साथ बहस से बचकर रहें बल्कि उनकी सलाह पर विचार कर आगे बढ़े. अभिभावकों को संतान के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करना चाहिए, समय व्यतीत करने पर आपकी और उनकी बॉंडिंग मजबूत होगी. सेहत में आंखों की समस्या जैसे जलन, पानी निकलना आदि से परेशान हो सकते हैं, गुलाब जल या कोई अच्छा आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने पर आराम मिलेगा.
धनु - धनु राशि के लोगों को व्यक्तिगत समस्याओं को प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखना होगा, अन्यथा उन्हें अपने करियर में कई तरह का समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को जनसंपर्क पर ध्यान देना चाहिए इस समय हो सकता है कुछ ऐसे लोग टकरा जाएं जो भविष्य में आपकी मदद करेंगे. विद्यार्थी वर्ग को इस समय कंबाइड या ग्रुप स्टडी पर फोकस करना चाहिए, ऐसा करने पर पढ़ाई के प्रति इंटरेस्ट बढ़ेगा. परिवारिक माहौल यदि तनातनी वाला चल रहा है तो इसे अपने प्रयास से सामान्य करें, अन्यथा बात और बिगड़ सकती है. यदि आप किसी तरह की दवाइयों का सेवन करते है तो इसे समय पर लेने का प्रयास करें क्योंकि अनियमितता का स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. सावधानी बरतें.
मकर - मकर राशि के लोग बॉस के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखें, इसके साथ ही यदि किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे है तो उनसे विचार विमर्श जरूर करें. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले आपसी तालमेल बनाकर चले तो बिजनेस के लिए अच्छा रहेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को कंपटीशन में सफलता सूची में स्थान मिल सकता है अपनी मेहनत को जारी रखें. प्रॉपर्टी के संबंध में किसी प्रकार का विवाद सामने आ सकता है जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य है, आगे भी उत्तम स्वास्थ्य के लिए परहेज जारी रखना होगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोग उच्च पद पाने के लिए कोई कोर्स करें, जितना है उतने में संतुष्ट रहने की जगह हमेशा आगे बढ़ने के प्रयास करने होंगे. जो व्यापारी बिजनेस में निवेश करने के विचार में है उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि पैतृक पैसा या पिता के माध्यम से कोई भी निवेश न करें. विद्यार्थी वर्ग होमवर्क करने के बाद ही खेलकूद करें, होमवर्क पूरा न होने पर पेरेंट्स से शिकायत भी हो सकती है. परिवार में बड़ों का सम्मान करें और यदि किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार दें. सेहत में फैटी लीवर वाले लोगों को घी, तेल मक्खन से निर्मित खाद्य पदार्थों से पूरी तरह परहेज करना होगा, इस समय फल और सलाद लेना ही आपकी सेहत के लिए अच्छा होगा.
मीन - मीन राशि के लोगों को महिला सहकर्मी का सम्मान करना है, यदि उनके साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसे टालने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग को नई तकनीकियों से अपडेट होना चाहिए, अपने व्यवसाय को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने का विचार भी करना चाहिए. दिन की शुरुआत गणेश जी की आराधना से करें, उनकी कृपा से आपको सद्बुद्धि प्राप्त होगी. मुश्किल समय में परिवार की हिम्मत बनें और हालातों पर जीत हासिल करने की योजना बनाए. सेहत की बात करें तो व्यस्तता के चलते नियमित रूप से ली जाने वाली दवा लेने में देरी हो सकती है, जिस कारण शाम तक सेहत में नरमीयत महसूस हो सकती है.