...तो किसी का रास्ते में झाड़ू लगाते दिखना क्यों नहीं होता शुभ, देता है ये संकेत; तुरंत करें ये काम
Broom Vastu: वास्तु शास्त्र में झाड़ू को रखने के और घर में झाड़ू लगाने के कुछ नियम बताए गए है, जिन्हें अपनाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. वहीं अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता.
Broom Vastu Tips: हिन्दू धर्म में झाडू को लक्ष्मी का रूप माना गया है. वहीं, शास्त्रों में झाड़ू को लेकर कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया गया है. झाड़ू के इस्तेमाल से लेकर उसे बदलने और रखने तक के कुछ नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों को नजरअंदाज कर दिया जाए, तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू घर में साफ-सफाई के काम आती है. कहते हैं कि ये घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा और मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. वहीं, झाड़ू के निरादर पर व्यक्ति को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है. व्यक्ति का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है.
रास्ते में झाड़ू लगाते दिखें तो समझे ये इशारा
किसी के आने या जाने के समय झाड़ू का प्रयोग नहीं करना चाहिए साथ ही अगर व्यक्ति घर से निकल जाए और उसे कोई रास्ते में झाड़ू लगाता दिख जाए तो यह भी अच्छा नहीं माना जाता. इससे व्यक्ति जो काम करने जा रहा है उसमें विफलता भी हासिल हो सकती है. इसलिए कार्य को टाल दें वही बेहतर है.
झाड़ू लगाने का सही समय
सुबह का समय झाड़ू लगाने का सबसे सही माना गया है. इस समय घर में झाड़ू लगाने से सुख और समृद्धि आती है. वहीं घर में चार पहर को झाड़ू लगाने के लिए सही माना गया है.
इस समय नहीं करें झाड़ू का प्रयोग
दिन ढलने के समय यानी शाम के समय झाड़ू का प्रयोग घर में नहीं करना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती है. ऐसे में आपके घर आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती है. साथ ही नकरात्मक ऊर्जा का भी वास हो सकता है.
जानें कुछ जरूर नियम
कभी भी घर के सामने या बिस्तर के नीचे झाड़ू को नहीं रखनी चाहिए. टूटे झाड़ू को भी घर में एकदम नहीं रखना चाहिए, इसे तुरंत बदल दें और नए झाड़ू को शुक्रवार वाले दिन ही घर में लाए इससे घर में बरकत बनी रहेगी.
बेहद आसान है अमीर बनने का ये टोटका, रात को तकिए के नीचे रखनी होगी ये एक चीज
Bad Habit Effect: पूरी तरह से बर्बाद कर देती हैं व्यक्ति की ये आदतें, आज ही बना लें दूरी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)