Karwa Chauth Par Kab Dikhega Chand 2023: इस साल करवा चौथ का व्रत  नवंबर 2023 बुधवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रोदय के बाद चांद के दर्शन कर उन्हें अर्घ्य देती हैं और उसके बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार मौसम में बदलाव और आसमान में बादल होने के कारण महिलाओं को चांद का दीदार नहीं हो पाता. इसके लिए महिलाओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम साफ बताया जा रहा है और ऐसी उम्मीद बताई जा रही है कि चांद का दीदार सही समय पर होगा. चलिए जानते हैं दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत आपेक शहर में कब दिखेगा चांद. 


दिल्ली-एनसीआर में कब दिखेगा करवा चौथ का चांद 


इस साल करवा चौथ के दिन दिल्ली में चांद 8 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा. 


नोएडा में चांद 8 बजकर 15 मिनट पर दिखाई देगा. 


वहीं, गुरुग्राम में चांद निकलने का समय 8 बजकर 17 मिनट बताया जा रहा है. 


गाजियाबाद में चांद 8 बजकर 14 मिनट पर नजर आएगा. 


अन्य शहरों में कब दिखेगा चांद


लखनऊ - 8 बजकर 05 मिनट पर नजर आएगा.


मुंबई  - रात 8 बजकर 59 मिनट पर नजर आएगा.


चेन्नई - रात 8 बजकर 43 मिनट पर नजर आएगा.


आगरा  - रात 8 बजकर 16 मिनट पर नजर आएगा.


कोलकाता - रात 7 बजकर 46 मिनट पर नजर आएगा.


भोपाल  - रात 8 बजकर 29 मिनट पर नजर आएगा.


अलीगढ़ - रात 8 बजकर 13 मिनट पर नजर आएगा.


हिमाचल प्रदेश - रात 8 बजकर 07 मिनट पर नजर आएगा.


पणजी- रात 9 बजकर 04 मिनट पर नजर आएगा. 


पटना- रात 7 बजकर 51 मिनट पर नजर आएगा.


चंडीगढ़ - रात 8 बजकर 10 मिनट पर नजर आएगा.


पुणे - रात 8 बजकर 56 मिनट पर नजर आएगा.


हैदराबाद  - रात 8 बजकर 40 मिनट पर नजर आएगा.


भुवनेश्वर - रात 8 बजकर 02 मिनट पर नजर आएगा.


कानपुर - रात 8 बजकर 08 मिनट पर नजर आएगा.


करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 2023


करवा चौथ 2023 शुभ मुहूर्त 


हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. इस बार चतुर्थी तिथि का आरंभ 31 अक्टूबर रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा और 1 नवंबर रात 9 बजकर 19 बजे इसका समापन होगा. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. बता दें कि व्रत का समय सुबह 6 बजकर 33 मिनट से शुरू होगा और रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 54 मिनट तक है. 


Hanuman Ji: मंगलवार को किसी भी समय कर लें 5 मिनट का ये काम, हनुमान जी प्रसन्न होकर मिटा देंगे जीवन से हर कष्ट
 


Shani Margi: साल 2024 में कई नए रिकॉर्ड बनाएंगे ये राशि के लोग, 3 दिन बाद से अमीर बनने की उल्टी गिनती होगी शुरू
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)