Baby Boy Names Related To Lord Rama: भगवान राम की महिमा तो हम सभी जानते हैं. दशहरे के पावन मौके पर भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस साल 5 अक्टूबर को दशहरे (Dussehra Festival) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि किसी के नाम का प्रभाव उसके आचरण में आ ही जाता है और कौन माता-पिता नहीं चाहेगा की उनके बेटे के व्यहवार में भगवान राम के व्यक्तिव का अंश आए. भगवान राम से जुड़े कुछ नाम यहां सुझाए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बच्चों के लिए तय कर सकते हैं. ऐसा करने से बच्चों के आचरण में इन नामों का प्रभाव दिखेगा और उनका यश पूरे समाज में बढ़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने बच्चों को दे सकते हैं ये सुंदर नाम


रमण
रामरतन
रामरज
रामकिशोरे
रघुकुल
रामाश्रय
रघुनंदन
रामदेव
रामदास
रामचरण
रामचंद्रा
रामाया
रामजी
रमित
रमेश
रघुवर
रामदूत
रामधुता
रमदीप
रमोजी
रामनाथ
रामनारायण
राममोहन
रामकृष्ण
रामधनी
रामकुमार
रामकृष्णा
राजन
राजन्य
रामनाथ
रामनाथन
रामसिंह
रमन
रामचंद्र
रामभद्र
श्रीराम
रामासामी
रामेश्वर
रामजीत
राम
रामप्रताप
रामप्रसाद
रामअवतार
रामाश्रय
रामानुजाम
रामानूजा
रामनाथन
रामानंद
रमण
रामसिंह
रघुनाथ
सियाराम
राघव
रघुपति
रघुनायक



अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर