Solar Eclipse 2023 October: ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार 14 अक्‍टूबर 2023 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में अच्‍छा नहीं माना गया है. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. 14 अक्‍टूबर, शनिवार को लग रहा सूर्य ग्रहण साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण 14 अक्‍टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगा और मध्य रात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. इस सूर्य ग्रहण का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.  इनमें से 5 राशियां ऐसी हैं जिन्हें यह सूर्य ग्रहण शुभ फल देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर 


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण बेहद लाभकारी हो सकता है. इन लोगों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. करियर में कोई बड़ी सफलता मिलेगी. मन शांत रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. धन वृद्धि होगी. आपके काम की सराहना होगी. 


सिंह राशि: सिंह राशि वालों का सूर्य ग्रहण लाभ दे सकता है. धन लाभ होगा. व्‍यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. आपके घर में खुशियां आएंगी. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. हालांकि आपके विरोधी आपके लिए समस्‍या खड़ी कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. 


तुला राशि: तुला राशि में ही सूर्य ग्रहण हो रहा है और इस राशि के जातकों को लाभ देगा. इन जातकों का मान-सम्‍मान बढ़ेगा. आपको तरक्‍की मिलेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हर कार्य में सफलता मिलेगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी. 


वृश्चिक राशि: सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वाले जातकों को आत्मविश्वास से भर देगा. परिवार का साथ मिलेगा. जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिलेगी. व्‍यापार में भी आपकी मेहनत रंग लाएगी. काम पूरे होंगे. धन लाभ होगा. 


मकर राशि: सूर्य ग्रहण मकर राशि वालों के खर्चे बढ़ाएगा लेकिन धन लाभ भी कराएगा. किसी नए स्‍त्रोत से पैसे मिलेंगे. छात्रों के लिए समय शुभ रहेगा. घर और वाहन सुख मिलेगा. भाग्य में वृद्धि होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)