Lucky Finger: इस बनावट के अंगुली वाले होते हैं बेहद भाग्यशाली, जिंदगी में नहीं रहती किसी चीज की कमी
Lucky Finger of Palm: हाथों की बनावट और हस्तरेखा के माध्यम से इंसान के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. इंसान की जिंदगी में कितना पैसा है या उम्र भर गरीबी लिखी है, हस्तरेखा शास्त्र के माध्यम से इन बातों का अनुमान लगाया जा सकता है.
Finger shape Astrology: हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हाथ की रेखाएं, चिह्न और अंगुलियों की बनावट इंसान के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं. इनको देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई इंसान करोड़पति होगा या गरीब. इससे इंसान की आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है.
लंबी और पतली अंगुलियां
हाथ की अंगुलियों का लंबा और पतला होना काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे इंसान को पैसों की कभी तंगी नहीं रहती है. वहीं, मोटी और छोटी अंगुलियों वाले इंसान को काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसके साथ ही जीवन में परेशानियां भी झेलनी पड़ती है.
मोटी और छोटी अंगुली
अंगुलियों में गांठें ज्यादा हों तो पैसों का आना और जाना लगे रहता है. वहीं, अंगूठा सख्त हो तो कमाई और बचत दोनों शानदार रहती हैं. हाथ की सबसे छोटी अंगुली थोड़ी ज्यादा लंबी हो तो इंसान के पास जिंदगीमें धन का अभाव नहीं रहता है.
हथेली का रंग
हथेलियों का रंग जितना साफ होगा, इंसान की आर्थिक स्थिति उतनी बेहतर होगी. हथेलियों का कालापन धन की कमी और जीवन में संघर्ष को उजागर करता है. हथेली का रंग पीला हो तो बीमारियों पर काफी खर्च होता है. हथेलियों का रंग अगर गुलाबी हो तो घर में समृद्धि बने रहती है.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)