गणेश जयंती 2023: कल तिलकुंद चतुर्थी पर बने बेहद शुभ योग! ये उपाय करते ही होगा भाग्योदय
Ganesh Jayanti 2023 Shubh Yog Muhurat Upay: गणेश जयंती और तिलकुंद चतुर्थी कल 25 जनवरी 2023, बुधवार को मनाई जाएगी. इसे माघी चतुर्थी भी कहते हैं. इस बार गणेश जयंती पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें पूजा, उपाय करना बहुत लाभ देगा.
Tilkund Chaturthi 2023: माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को तिलकुंद चतुर्थी कहते हैं. इस दिन गणेश जयंती भी होती है. इस साल कल यानी कि 25 जनवरी, बुधवार को गणेश चतुर्थी और तिलकुंद चतुर्थी मनाई जाएंगी. गणपति बप्पा की कृपा पाने के लिए और सारे कष्टों से निजात पाने के लिए गणेश जयंती का दिन विशेष होता है. इस साल गणेश चतुर्थी और तिलकुंद चतुर्थी पर विशेष शुभ योग बन रहे हैं लेकिन इस पर्व पर पंचकों और भद्रा का साया भी रहेगा.
तिलकुंद चतुर्थी पर बनेंगे ये शुभ योग
हर महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित हैं. लेकिन कुछ चतुर्थी विशेष होती हैं. माघ महीने के शुक्ल पक्ष की तिलकुंद चतुर्थी भी इन्हीं में से एक है क्योंकि इस दिन गणेश जयंती भी होती है. इस चतुर्थी तिथि पर व्रत रखना और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करना बहुत लाभ देता है. इस साल की गणेश जयंती इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस दिन एकसाथ कई शुभ योग बन रहे हैं. चतुर्थी तिथि बुधवार को पड़ रही है, जो कि गणपति को समर्पित होता है. इसके अलावा गणेश जयंती या तिलकुंद चतुर्थी के दिन रवि और पद्म योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है.
गणेश जयंती तिलकुंद चतुर्थी पर करें ये उपाय
- तिलकुंद चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश को तिल के लड्डू, रेवड़ी, गजक का भोग लगाएं. इन मिठाइयों का दान भी करें. इससे गणपति सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
- जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है वे चतुर्थी तिथि पर भगवान श्रीगणेश को हल्दी की साबूत 11 गांठ चढ़ाएं. फिर पूजा के बाद इन्हें एक पीले कपड़े में लपेटकर अपने कमरे में ऐसी जगह रखें जहां से वे किसी को दिखें. जल्द विवाह होगा और विवाह के बाद हल्दी की पोटली को नदी में प्रवाहित कर दें.
- संतान प्राप्ति के लिए भगवान श्रीगणेश के बाल स्वरूप की पूजा करें. साथ संतान गणपति स्त्रोत का पाठ करें.
- गणेश जयंती पर गरीबों को भोजन कराएं या किसी मंदिर के अन्नक्षेत्र में अनाज आदि दान करें. इससे अपार धन लाभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)