Mahalakshmi Vrat 2022: महालक्ष्मी व्रत के ये अचूक उपाय करने से बनता है `धन योग`, भरभराकर बरसता है पैसा!
Mahalaxmi Vrat 2022 Date Time: भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत शुरू होते हैं. 16 दिन के महालक्ष्मी व्रत के दौरान किए गए उपाय बेशुमार धन-दौलत देते हैं.
Mahalaxmi Vrat 2022 Date Time Upay in Hindi: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत शुरू होते हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित यह व्रत 16 दिन के होते हैं. इस साल यह व्रत 4 सितंबर 2022 से शुरू होंगे और अश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (17 सितंबर) को समाप्त होंगे. देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ये 16 दिन साल का सबसे अच्छा मौका होता है. इस दौरान किए गए महालक्ष्मी व्रत, विधि-विधान से की गई पूजा और उपाय बहुत जल्दी असर दिखाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से जातक को बेशुमार धन-दौलत मिलती है.
युधिष्ठिर ने किया था महालक्ष्मी व्रत
महालक्ष्मी व्रत बहुत प्रभावशाली होता है. इस व्रत के महत्व के बारे में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है. महाभारत काल में जब पांडव पुत्र युधिष्ठिर जुए में सब कुछ हार गए थे, तब भगवान कृष्ण ने उन्हें महालक्ष्मी व्रत करने की सलाह दी थी. इसके बाद युधिष्ठिर ने अपने भाईयों के साथ मिलकर इंद्रप्रस्थ नगर बसाया था. मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत करने से गरीब व्यक्ति भी अमीर बन जाता है. यह व्रत करने से महालक्ष्मी समृद्धि का वरदान देती हैं.
धन-दौलत पाने के लिए महालक्ष्मी व्रत के अचूक उपाय
- महालक्ष्मी व्रत में हाथी पर बैठी मां लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही श्रीयंत्र की विधि-विधान से पूजा करके घर में स्थापना करें. ऐसा करने से कभी भी धन-समृद्धि की कमी नहीं होगी.
- महालक्ष्मी की पूजन के दौरान पुराने चांदी के सिक्कों की कौड़ी के साथ रखकर केसर और हल्दी से पूजन करें. फिर इन सिक्कों और कौड़ी को तिजोरी में रख दें. धन-संपत्ति तेजी से बढ़ेगी.
- महालक्ष्मी व्रत के दिन शाम को मां लक्ष्मी के चरणों में 7 की कौड़ियां अर्पित करें और फिर विधि-विधान से पूजा करें. बाद में इन्हें घर के किसी कोने में दबा दें. आर्थिक हालात तेजी से बदलेंगे.
- महालक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी को कमल का फूल जरूर अर्पित करें; साथ ही सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इससे लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न होती हैं.
- महालक्ष्मी व्रत के 16 दिनों के दौरान रोज शाम को घर के मुख्य द्वार या किसी कोने में गाय के घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से धन योग बनता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)