Shukra Rashi Parivartan: ज्योतिष में ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत अहमियत रखता है. ये ग्रह वक्त-वक्त पर गोचर कर राजयोग का निर्माण करते हैं. इनका असर न सिर्फ धरती बल्कि इंसान के जीवन पर भी पड़ता है. अब जल्द ही महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इसको आम भाषा में लक्ष्मी योग भी कहते हैं. अगर भाग्येश मजबूत हो और धन के कारण गुरु और शुक्र अच्छी स्थिति में हों. इसके अलावा गुरु-शुक्र केंद्र में जाएं और नवम का स्वामी भी केंद्र जाएं, तब लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है. 6 अप्रैल को  यह राजयोग बनेगा. इसका असर तमाम राशियों पर नजर आएगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस राजयोग का विशेष फायदा मिलेगा. इस राजयोग की वजह से इन राशियों को न सिर्फ आर्थिक लाभ होगा बल्कि भाग्योदय होने की भी संभावनाएं हैं. अब जानिए ये रशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि


महालक्ष्मी राजयोग के कारण वृष राशिवालों की किस्मत खुलने वाली है. वह इसलिए क्योंकि केंद्र यानी दशम भाव में नवम का स्वामी बैठा है. इसके अलावा शुक्र भी 6 अप्रैल को लग्न में आ जाएंगे. इस कारण वृष राशि वालों की गोचर कुंडली में शश, मालव्य और लक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है. इस राजयोग के कारण आपको धनलाभ होगा. नौकरीपेशा वालों की तरक्की हो सकती है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का इंतजार खत्म होगा. इन्वेस्टमेंट के लिए यह अच्छा समय है. आपको लाइफ पार्टनर का भी साथ मिलेगा और उनकी भी तरक्की होने की संभावनाएं हैं.


कन्या राशि


कन्या राशि वालों के लिए भी महालक्ष्मी राजयोग या लक्ष्मी योग बेहद अनुकूल सिद्ध होगा. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. कोशिशें जारी रखें. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. दूध, होटल, शराब, म्यूजिक, कला, चावल, फिल्म और कॉस्मेटिक्स का कारोबार करने वालों को आर्थिक लाभ मिल सकता है. 


मकर राशि


महालक्ष्मी राजयोग मकर राशि वालों को बहुत फायदा दिलाएगा. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. आपके धन भाव में शनि देव बैठे हुए हैं. जो लोग बिजनेस करते हैं, उनको अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिनसे आर्थिक स्थितियां और बेहतर होंगी. कुंवारे लोगों के विवाह के योग बनेंगे.


कुंभ राशि


महालक्ष्मी राजयोग कुंभ राशि वालों को हर सुख की प्राप्ति कराएगा. इस अवधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप धन कमाएंगे. आपकी वाणी से लोग प्रभावित होंगे. हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने की संभावनाएं बन रही हैं. अगर आप तेल, लोहा, पेट्रोल, खनिज या शराब से जुड़ा कारोबार करते हैं तो शानदार आर्थिक लाभ हो सकता है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)