Mangal Rashi Parivartan 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. वे साहस, क्रोध, रक्त, संपत्ति, वाहन, भूमि के कारक माने जाते हैं. जब भी वे अपनी चाल में बदलाव यानी गोचर करते हैं तो सभी 12 राशियां प्रभावित हो जाती हैं. अब वे अगस्त में कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. उनके राशि परिवर्तन से 3 राशियां ऐसी हैं, जो मालामाल होने वाली हैं. उन पर धन भरभराकर बरसेगा और घर में संपत्ति या वाहन का आगमन हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव (Mars Transit 2023 Effects)


वृश्चिक राशि (Scorpio)


इस राशि वालों के लिए मंगल का गोचर होने काफी फायदेमंद सिद्ध होने जा रहा है. इस गोचर से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है और आय के नए स्रोत विकसित होंगे. किसी पुराने निवेश से आपको अचानक लाभ हो सकता है. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कोर्ट-कचहरी के मामले आपके फेवर में हल हो सकते हैं. 


मकर राशि (Capricorn)


मंगल ग्रह आपकी कुंडली के नौवें भाव में विचरण करने जा रहे हैं. इसके प्रभाव से आपकी झोली कई खुशियों से सराबोर रहेगी. आपकी धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप संपत्ति और वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. आपके आय के कई स्रोत बनेंगे, जिससे आपका आर्थिक स्तर ऊंचा होगा. 


सिंह राशि (Leo)


मंगल के राशि परिवर्तन होने से आपके रुके हुए काम चल निकलेंगे. जो प्रोजेक्ट अब तक लटके हुए थे, वे दौड़ने लगेंगे. लोगों पर आपकी वाणी का बेहतरीन प्रभाव देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर आपको सराहना मिलेगा. आपको कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको समाज में यश-कीर्ति हासिल होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता