Grah Ast 2023 Detail: 100 से ज्यादा दिन तक अस्त रहेगा ये ग्रह, इन राशि वालों के जीवन में होगा `अमंगल ही अमंगल`
Mangal Ast 2023: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर, मार्गी और वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है. उसी प्रकार ग्रहों के अस्त होने का भी सभी जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. जानें मंगल के अस्त होने का किन राशियों पर असर होगा.
Mangal Ast Effect 2023: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के अस्त होने का विशेष प्रभाव पड़ता है. जब कोई ग्रह अस्त होता है, तो उसका सभी राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन इनमें से कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जिन्हें खास सावधानी की जरूरत होती है. साल 2023 में कई ग्रह अस्त होने जा रहे हैं, इनमें से एक मंगल ग्रह भी शामिल हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 जनवरी को मंगल शुक्र की राशि वृष में मार्गी हो गए हैं और 13 मार्च को मिथुन में प्रवेश करेंगे. बता दें कि मंगल एक राशि में करीब 45 दिन तक रहते हैं. आज हम जानेंगे इस साल मंगल किस माह में अस्त होंगे और उसका प्रभाव किन राशियों के जातकों पर विशेष रूप से पड़ेगा.
मंगल के अस्त होने की तारीख और समय
मंगल अस्त आरंभ काल: सितंबर 14, 2023, बृहस्पतिवार को 07 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा.
मंगल अस्त समाप्ति काल : जनवरी 21, 2024, रविवार को 06 बजकर 08 मिनट तक है.
मंगल के अस्त होने की कुल अवधि: 129 दिन
इन राशियों को रहना होगा सावधान
मेष राशि
ज्योतिष अनुसार मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल ही है. ऐसे में मंगल का अस्त होना मेष राशि के जातकों के लिए चुनौतियां उत्पन्न कर सकता है. इस दौरान अपनी बातें दूसरों के सामने रखने में दिक्कत होगी. आत्मबल कमजोर होगा. किसी भी चीज के लिए बड़ा फैसला लेने से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें.
उपाय- मंगल के अस्त काल के दौरान आपको हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
धनु राशि
बता दें कि मंगल अस्त धनु राशि में अस्त होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को भी इस अवधि में खास सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान इन राशि के जातकों का आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है. जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
उपाय- इस दौरान मंगल के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए मंगल के अस्त होने से नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि
मेष राशि के साथ-साथ मंगल वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. ऐसे में मंगल के अस्त होने से आपको भी जीवन में 129 दिन तक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान बिना वजह के वाद-विवादों से बचकर रहें. वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में भी संभल कर रहना होगा.
उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)