Mangal Margi in Vrishabh Rashi: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना गया है. उनको साहस और भूमि का कारक माना जाता है. मंगल जिन जातकों की कुंडली में शुभ स्थिति में होते हैं, उनको हर काम में सफलता प्रदान करते हैं. जब भी वह चाल बदलते हैं या राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. मंगल 13 जनवरी 2023 को सुबह 4 बजकर 25 मिनट से मार्गी यानी कि सीधी चाल चलने लगे हैं. वह यहां अभी तक व्रकी अवस्था यानी कि उल्टी चाल चल रहे थे. वह वृष राशि में 30 अक्टूबर तक सीधी चाल चलेंगे. हालांकि, उनके मार्गी होते ही सभी राशियों पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है. हालांकि, 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान मंगल की असीम कृपा प्राप्त होगी. इन लोगों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी और इनको जमकर धन लाभ होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


मंगल साहस के कारक हैं, इसलिए उनको मार्गी होने से मेष राशि वाले कार्यों के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाएंगे. धन लाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. घर में किसी मेहमान के आने से खुशी का संचार होगा. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. 


मिथुन राशि


मंगल के सीधी चाल चलने से मिथुन राशि के लोग जमकर लाभ कमाएंगे. नौकरी में मनचाही जगह पर स्थानांतरण हो सकता है. वहीं, ट्रांसफर के साथ नई जिम्मेदारी मिलने से मन प्रसन्न हो जाएगा. ये जिम्मेदारी आपको काफी लाभ कराएगी. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. 


तुला राशि


मार्गी होने से मंगल तुला राशि के जातकों को शुभ फल प्रदान करेंगे. इस दौरान आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. इस दौरान नये संपर्क स्थापित होंगे, जिसका आपको आने वाले समय में फायदा मिलेगा.


कर्क राशि


मंगल के मार्गी होने का कर्क राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिलेगा. नौकरी या कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. घर में सुख के साधनों में बढ़ोतरी होगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा.


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)