Mangal Vakri Effect: मंगल ग्रह 30 अक्टूबर से मिथुन राशि में वक्री हो चुके हैं. यानी कि वह अब उल्टी चाल चल रहे हैं. वह 13 नवंबर तक इसी दशा में रहेंगे. इसके बाद वह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. उनके वक्री होने का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा. कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा असर होगा. उनके व्रकी होने से कुछ राशियों पर बहुत बुरा असर पड़ने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे राशियां और क्या पड़ेगा, उन पर असर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष


मंगल के व्रकी होने से मेष राशि वालों पर बुरा असर पड़ सकता है. वाणी पर काबू रखें, वरना वाद-विवाद होने से नौबत झगड़े तक आ सकती है. इस राशि के कारोबारियों को भी इस दौरान काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है.


वृषभ


मंगल ग्रह के व्रकी होने से वृषभ राशि के लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ेगा. इस दौरान लोगों से आपके मनमुटाव हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कहासुनी हो सकती है. प्रेम संबंधों के लिए भी यह समय अच्छा नहीं है. आमदनी के मुकाबले खर्च अधिक बढ़ेंगे.


मिथुन


मिथुन राशि के जातक सेहत को लेकर सावधान रहें. मंगल वक्री का अशुभ प्रभाव सेहत पर पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना की आशंका है. क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. दांपत्य जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में घर में कुछ भी गलत बोलने से पहले सोच लें. निवेश के लिए सही समय नहीं है.


तुला


तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान काफी सावधानी से चलना होगा. बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. बनते हुए काम बिगड़ने लगेंगे. पिता के साथ अच्छे संबंध बनाकर चलें, किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.


मीन


मीन राशि के जातक वाहन सावधानी से चलाएं. मंगल आपके जीवन में अमंगल कर सकता है. व्रकी होने से दुर्घटना की आशंका है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, बीमार पड़ सकते हैं. परिवार में मतभेद हो सकते हैं, ऐसे में वाणी में संयम रखना ही बेहतर होगा. यह समय प्रॉपर्टी निवेश के लिहाज से अच्छा नहीं है. 


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)