Atul suicide case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर यह मामला आग की तरह फैल रहा है, जहां अतुल द्वारा बनाए गए वीडियो ने सनसनी फैला दी है.
Trending Photos
Atul suicide case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर यह मामला आग की तरह फैल रहा है, जहां अतुल द्वारा बनाए गए वीडियो ने सनसनी फैला दी है. अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी जान दे दी.
होटल में ठहरने का वीडियो वायरल
इस बीच, निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें देर रात एक होटल में पहुंचते और वहां ठहरते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ एक युवक भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में बचाव के लिए प्रयास कर रही थीं.
जौनपुर स्थित घर से फरार हुए आरोपी
अतुल सुभाष की सास निशा और साला अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों को रात करीब 1 बजे मोटरसाइकिल से घर छोड़ते हुए देखा गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं.
बेंगलुरु पुलिस से संपर्क न होने का दावा
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस मामले में बेंगलुरु पुलिस से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. हालांकि, खोवा मंडी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
निकिता और परिवार पर दर्ज है गंभीर मामला
अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो में पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, पिता अनुराग और चाचा सुशील पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इन सभी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
निकिता के परिवार की पृष्ठभूमि
निकिता का परिवार जौनपुर में रहता है, जबकि वह खुद अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती हैं. उनकी शादी अप्रैल 2019 में अतुल सुभाष से हुई थी. 2022 में निकिता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस की कार्रवाई और परिवार की चुप्पी
जौनपुर पुलिस के अनुसार, उन्हें निशा सिंघानिया और उनके बेटे को गिरफ्तार करने या घर से निकलने से रोकने का कोई आदेश नहीं मिला है. वहीं, निकिता और उनके परिवार की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया गया है.
आगे की जांच जारी
अतुल सुभाष की आत्महत्या और इससे जुड़े आरोपों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और आरोपी परिवार की तलाश की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)