Budh Gochar 2023: आज से मालामाल होंगी ये 4 राशियां, बुधादित्य योग भरेगा धन की तिजोरी
Surya Budh Yuti in Kanya 2023: आज 1 अक्टूबर को बुध ग्रह गोचर करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं. बुध के गोचर से कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति हुई है, जो बुधादित्य योग बना रही है.
Budhaditya Yoga 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्टूबर महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह परिवर्तन हो रहे हैं. अक्टूबर 2023 के पहले ही दिन यानी कि आज 1 अक्टूबर 2023 को बुध ग्रह का गोचर हुआ. बुध राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिसमें पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य मौजूद हैं. इस तरह बुध गोचर से कन्या राशि में सूर्य बुध की युति बन गई है, जिससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष में बुधादित्य राजयोग को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यह राजयोग अपार धन और मान-सम्मान दिलाता है. आइए जानते हैं कि आज से बना बुधादित्य राजयोग किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा.
मेष: मेष राशि वालों को बुध का राशि परिवर्तन कई मामलों में सफलता दिलाएगा. मामले आपके पक्ष में बनेंगे. कार्यों में सफलता मिलेगी. करियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे. व्यापार में मुनाफा होगा.
वृषभ: बुध और सूर्य का एक साथ आना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ समय साबित होगा. इन लोगों को बड़ा पद मिल सकता है. आपकी कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. व्यापार का विस्तार होगा. धन लाभ होगा. रिश्तों में चल रही परेशानियां दूर होंगी और प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी. इनकम में बढ़ोतरी होगी.
कर्क: बुध का राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत करेगा. निवेश से लाभ होगा. पैतृक संपत्ति मिलेगी. आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. धन-दौलत बढ़ेगी. व्यापार से धन लाभ होगा. पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा.
सिंह: सिंह राशि वालों को भी बुधादित्य योग लाभ देगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई बीमारी थी तो उससे राहत मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. नए व्यापार की शुरुआत का शुभ समय रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)